Tehri GarhwalUttarakhand

Uttarakhand : अंगीठी के धुएं में दम घुटने से पति-पत्नी की मौत, शादी में शामिल होने आए थे दंपती

Uttarakhand News | कमरे में सो रहे दंपति की दम घुटने से मौत हो गई। मामला टिहरी जिले के घनसाली का है जहां शादी समारोह में शामिल होने आए दंपत्ति कमरे में आग सेंकने की अंगीठी ले गए। अंदर से कमरा बंद होने के कारण पूरे कमरे में धुआं फैल गया। जिस कारण रात के वक्त दम घुटने के बाद दोनों की मौत हो गई। सुबह जब बेटा दोनों को जगाने गया कमरे से कोई आवाज नहीं आई। जिसके बाद दरवाजा तोड़कर दोनों को बाहर निकला गया। ग्रामीणों और परिजनों ने दोनों का दाह संस्कार कर दिया। इस मामले में पुलिस को कोई सूचना नहीं दी गई।

घटना घनशाली के भिलंगना ब्लॉक की है। मनमोहन सेमवाल (52) और उसकी पत्नी यशोदा देवी (48) अपने चाचा के लड़के के विवाह समारोह में शामिल होने अपने गांव द्वारी-थापला आए थे। 16 जनवरी की रात करीब साढ़े 10 बजे खाना खाने के बाद अंगीठी पर आग सेक रहे थे। ठंड ज्यादा होने के कारण दोनों अंगीठी को लेकर अपने कमरे में चले गए और अंदर से दरवाजा बंद कर लिया।

शुक्रवार की सुबह जब उनके बेटे ने उन्हें जगाने के लिए कमरे के बाहर से आवाज लगाई तो अंदर से कोई जबाव नहीं मिला। काफी देर बाद भी जब कोई आवाज नहीं आई तो आसपास के लोग कमरे के बाहर एकत्रित हो गए। लगातार आवाज लगाने के बाद भी जब कोई हरकत नहीं हुई तो उन्होंने दरवाजा तोड़कर अंदर देखा तो पति-पत्नी बिस्तर में मृत अवस्था में पड़े हुए थे। जिसके बाद ग्रामीणों और परिजनों ने पुलिस को बिना सूचना दिए मृतक के बेटे और बेटी से बात करके दोनों का दाह संस्कार कर दिया।

इस घटना के बाद से मृतक का बेटा और बेटी गहरे सदमें में है। जबकि गांव में मातम पसर गया। बताया गया कि गमगीन माहौल में परिवार में 17 जनवरी को मेंहदी रस्म महज खानापूर्ति की निभाई गई। थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल ने बताया कि थाना क्षेत्र के द्वारी-थापला में अंगीठी की गैस से दपंति की मौत की कोई सूचना नहीं है। मृतक मदन मोहन सेमवाल राजकीय इंटर कॉलेज सरस्वती सैण में लिपिक के पद पर कार्यरत थे।

Udham Singh Nagar : कांग्रेस नेता के भाई की ट्रेन की चपेट में आने से मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती