Uttarakhand : यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी; 4 की मौत, 18 घायल

Uttarakhand News | पौड़ी जिले से बस हादसे की खबर सामने आ रही है, यहां तहसील पौड़ी में कोठार बेंड के पास एक प्राइवेट बस…

Uttarakhand : खाई में गिरी बस; 4 यात्रियों की मौत, 18 घायल

Uttarakhand News | पौड़ी जिले से बस हादसे की खबर सामने आ रही है, यहां तहसील पौड़ी में कोठार बेंड के पास एक प्राइवेट बस दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में जा गिरी है। बस पेड़ से टकराकर रुक गई। खाई में गिरने से बस के परखच्चे उड़ गए। हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई जबकि 15 से अधिक लोग घायल है। सूचना पर एसडीआरएफ, स्थानीय पुलिस प्रशासन फोर्स के साथ पहुंचा और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।

मिली जानकारी के अनुसार, रविवार दोपहर 3 बजे मिनी बस संख्या UK12PB0177 पौड़ी बस अड्डे से केंद्रीय विद्यालय होते हुए श्रीनगर के लिए निकली थी। जो तहसील पौड़ी के कोठार बेंड के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को देने के साथ ही घायलों की मदद शुरू की। इस बीच एसडीआरएफ, स्थानीय पुलिस प्रशासन फोर्स के साथ मौके पर पहुंचा और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। WhatsApp News Group Join Click Now


4 यात्रियों की मौत, 18 घायल

एसडीआरएफ प्रवक्ता ने बताया कि आज जिला नियंत्रण कक्ष, पौड़ी द्वारा एसडीआरएफ को सूचना दी गयी कि दहलचोरी के पास एक बस अनियंत्रित होकर 100 मीटर गहरी खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। उपरोक्त सूचना पर सेनानायक अर्पण यदुवंशी, सेनानायक एसडीआरएफ के निर्देशानुसार पोस्ट श्रीनगर एवं सतपुली से एसडीआरएफ की टीमें मौके के लिए रवाना हुईं। बस यूके 12पीबी- 0177 पौड़ी से दहलचोरी जा रही थी। बस में कुल 22 लोग सवार थे। पौड़ी पुलिस और स्थानीय लोगों ने मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और कुल 18 घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया, जबकि हादसे में 04 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

Uttarakhand : खाई में गिरी बस; 4 यात्रियों की मौत, 18 घायल
Uttarakhand : खाई में गिरी बस; 4 यात्रियों की मौत, 18 घायल

इस बीच जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान भी घटनास्थल पर पहुंचे और रेस्क्यू तेजी से कराया। इस हादसे में 4 यात्रियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि अन्य घायल है, बस में सवार सभी घायलों का रेस्क्यू कर प्राथमिक उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पौड़ी लाया गया है। जिलाधिकारी ने घायलों को उप जिला चिकित्सालय श्रीनगर रेफर कर किया है, जिलाधिकारी ने दुर्घटना के कारणों की जांच के निर्देश परिवहन विभाग के अधिकारियों को दिये हैं।

घटना पर मुख्यमंत्री धामी ने जताया दुःख

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पौड़ी में हुए बस हादसे पर दुःख व्यक्त किया है, उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, “पौड़ी में केंद्रीय विद्यालय की ओर जाने वाले मार्ग पर बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से चार यात्रियों के निधन का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगतों की आत्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोक संतप्त परिजनों को यह कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें। स्थानीय प्रशासन द्वारा राहत एवं बचाव कार्य जारी है एवं घायलों का नजदीकी चिकित्सालय में उपचार किया जा रहा है। बाबा केदार से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।

रविवार को तीन हादसे सामने आए

बता दें कि उत्तराखंड में रविवार 12 जनवरी को तीन हादसे सामने आए। पहला हादसा हल्द्वानी नैनीताल मार्ग पर बल्दियाखान के पास हुआ। जहां देर रात एक कार गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में एक पर्यटक की मौत हो गई, जबकि तीन पर्यटक गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं दूसरी घटना टिहरी क्षेत्रांतर्गत गूलर के पास हुई। जहां एक बलेनो कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका उपचार चल रहा है। तीसरी घटना पौड़ी में बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें चार 4 यात्रियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि अन्य घायल है।

नैनीताल : खाई में गिरी पर्यटकों की कार; एक की मौत, तीन गंभीर घायल

Uttarakhand : अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार, तीन गंभीर घायल

हल्द्वानी : 130 प्रत्याशियों को नोटिस, चुनावी खर्च का नहीं दिया ब्यौरा

 



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *