Uttarakhand News | टिहरी क्षेत्रांतर्गत गूलर के पास एक बलेनो कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें सूचना मिलने पर एसडीआरएफ टीम ने रेस्क्यू कर बाहर निकाला और हॉस्पिटल में भर्ती किया। जहां उनका उपचार चल रहा है। वहीं पुलिस हादसे की जांच में जुट गई है।
अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी कार
बीती रात जिला नियंत्रण कक्ष, टिहरी द्वारा एसडीआरएफ टीम को सूचना मिली कि गूलर के पास एक बलेनो कार (UP16EJ6275) गहरी खाई में गिर गई है। जिसके बाद एसडीआरएफ टीम एडिशनल उपनिरीक्षक गब्बर सिंह नेगी के नेतृत्व में टीम आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। टीम ने मौके पर पहुंचकर खाई में गिरे तीन घायल लोगों रेस्क्यू किया और तत्काल घायलों को एंबुलेंस द्वारा नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है।
बताया जा रहा है कि कार करीब 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई थी। अंधेरा होने के कारण एसडीआरएफ टीम को रेस्क्यू करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। हादसे में गौरव मिश्रा पुत्र रामानंद मिश्रा निवासी नोएडा, शिवम कुमार पुत्र अवधेश शर्मा निवासी उत्तर प्रदेश और हदीप पुत्र सुशील निवासी नोएडा गंभीर घायल हुए हैं। वहीं पुलिस ने घटना की सूचना परिजनों को दे दी है। सभी लोग नोएडा से देवप्रयाग जा रहे थे। वहीं टिहरी के साथ ही नैनीताल जिले के बल्दियाखान में देर रात एक कार गहरी खाई में गिर गई। हादसे में एक पर्यटक की मौत हो गई, जबकि तीन पर्यटक गंभीर रूप से घायल हो गए। पूरी खबर Click Now
नवोदय विद्यालय सुयालबाड़ी में कक्षा 6 में प्रवेश के लिए परीक्षा 18 जनवरी को