✍️ अलग—अलग दौड़ों में जगदीश, अजय, भूपेंद्र, चन्दन व जीवन दौड़े सबसे तेज
✍️ खेल महाकुम्भ: जनपद स्तरीय फुटबाल एवं एथलेटिक्स प्रतियोगिताएं आयोजित
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: खेल महाकुम्भ-2024 के तहत आज जनपद स्तरीय फुटबाल एवं एथलेटिक्स प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। अण्डर—20 व अण्डर—23 बालक वर्ग की फुटबाल प्रतियोगिता खेल मैदान हवालबाग व एथलेटिक्स प्रतियोगिताएं हेमवती नंदन बहुगुणा स्पोर्ट्स स्टेडियम अल्मोड़ा में हुई। मुख्य अतिथि के रुप में द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित एवं सोबन सिंह जीना विवि अल्मोड़ा के कोच लियाकत अली मौजूद रहे। इस मौके पर फुटबॉल कोच हरीश कनवाल, जीवन प्रकाश भी प्रमुख रुप से मौजूद रहे। अण्डर—20 में हवालबाग की टीम ने अल्मोड़ा की टीम को हराकर जिला स्तरीय फुटबाल टूर्नामेंट जीता, जबकि अलग—अलग दौड़ों में जगदीश, अजय, भूपेंद्र, चन्दन व जीवन ने पहला स्थान प्राप्त किया।
खेल महाकुंभ के तहत हवालबाग में हुई जिला स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता के अंतर्गत अण्डर—20 की हवालबाग की टीम ने अल्मोड़ा की टीम को 1-0 से हराते हुए जिला स्तर पर प्रथम स्थान हासिल किया। मैच का निर्णायक गोल हवालबाग के खिलाड़ी हर्षित काला ने पहले हाफ में ही किया, जिसने टीम को जीत की ओर अग्रसर कर दिया। अब विजयी टीम राज्य स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट में हिस्सा लेगी। इधर स्पोर्ट्स स्टेडियम में हुई प्रतियोगिताओं में अन्डर-20 आयुवर्ग के बालक की 100 मीटर दौड़ में जगदीश सिंह, हिमांशु रावत व हिमांशु जीना, 200 मीटर दौड़ में अजय सिंह कनवाल, अजय मावड़ी व हिमांशु जीना, चक्का फेंक में राहुल कुमार, भूपेन्द्र सिंह व विशाल भट्ट ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।
जिला युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी प्रशान्त कुमार ने बताया कि अन्डर-23 आयु वर्ग के तहत बालकों की 100 मीटर दौड़ में भुपेन्द्र, योगेश बिष्ट व अभिषेक चन्द्र, 400 मीटर दौड़ में चन्दन राम, मनोज कुमार व दीपक, 800 मीटर में जीवन राम, दीपक सिंह व पुष्पेष सिंह मेहरा ने क्रमश: पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया। इन प्रतियोगिताओं के दौरान शिक्षा विभाग, खेल विभाग तथा युवा कल्याण विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे। इनमें शिक्षा विभाग से धन सिंह धोनी, शिवदत्त जोशी, गोविन्द सिंह, पूनम बिष्ट, तुलसी बिष्ट, लता वर्मा, महेन्द्र सिंह भैसोड़ा, शोबन सिंह कनवाल एवं कुन्दन सिंह कनवाल तथा युवा कल्याण विभाग से क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी सोनू कुमार, अशोक कुमार, संदीप वर्मा समेत विभिन्न विकासखण्डों के पीआरडी स्वयंसेवक तथा चिकित्सा विभाग एवं खेल विभाग के अधिकारी/कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।