✍️ राष्ट्रीय खिलाड़ी साक्षी गोस्वामी को सौंपी मशाल और जिला स्तरीय खेल महाकुंभ शुरु
✍️ जिपं अध्यक्ष बसंती देव व विधायक गढ़िया ने किया महोत्सव का शुभारंभ
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित जिला स्तरीय खेल महाकुंभ शुरू हो गया है। मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव व विधायक सुरेश गढ़िया ने राष्ट्रीय खो-खो खिलाड़ी साक्षी गोस्वामी को मशाल सौंपकर महोत्सव का शुभारंभ किया। इस मौके पर आयोजित 600 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में गरुड़ की कल्पना जोशी व बालक वर्ग में बागेश्वर के गणेश सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
डिग्री कालेज खेल मैदान में आयोजित खेल महोत्सव को सम्बोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव ने कहा कि युवाओं को खेलों में करियर बनाने के लिए काफी अवसर है। बशर्ते युवा इस दिशा में बेहतर कार्य करे। उन्होंने कहा कि खेलों के प्रति राज्य सरकार गंभीरता से प्रयासरत है, जिसको हम यहां पर प्रत्यक्ष रूप से देख रहे हैं। विशिष्ट अतिथि विधायक सुरेश गढ़िया ने कहा कि खेल महाकुंभ के माध्यम से खेल प्रतिभाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच मिला है। ये प्रतिभाएं भविष्य में पूरे विश्व में उत्तराखंड का मान-सम्मान बढ़ाएंगी। उन्होंने कहा कि खेल के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों से सभी को प्ररेणा लेकर आगे बढ़ना चाहिए।
जिला युवा कल्याण अधिकारी अर्जुन सिंह रावत ने खेल महाकुंभ की जानकारी दी। आज उद्घाटन के मौके पर आयोजित बालक वर्ग की 600 मीटर दौड़ में गणेश सिंह, विशाल भसौडा व हषिर्त कपकोटी ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं बालिका वर्ग की 600 मीटर दौड में कल्पना जोशी ने प्रथम, रूचि ने द्वितीय तो गुंजन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। ऊची कूद में करीना आर्य, तनीषा बोरा, प्रिया रावत, लंबी कूद में रिया रावत,राशि गड़िया, दीक्षा मेहता, गोला फेक में करिश्मा साह, मोनिका पपोला, अनीषा साह ऊची कूद बालक बर्ग में रवि बधरी हिमाशु शाही, सूरज सिंह, लंबी कूद में देव कुमार, गौरव गोस्वामी, नीरज पंत, गोला फेक में पवन सिंह कृष्ण सिंह अक्षय राणा ने क्रमशः प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। जिन्हें अतिथियों द्वारा मेडल देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक अंकित कंडारी, अंतर्राष्ट्रीय कोच सुंदर गड़िया, पैरा ओलंपिक खिलाड़ी मोहनी कोरंगा, जनकल्याण समिति के अध्यक्ष दलीप खेतवाल नरेंद्र खेतवाल, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी हेमा परिहार, इंद्र सिंह परिहार, दीप जोशी, गणेश सिंह धपोला, राजेश पांडेय, सहित खिलाडी व अन्य शिक्षक मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन कुंदन सिंह कालाकोटी द्वारा किया गया।