✍️ ब्लाक कांग्रेस कमेटी ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
सीएनई रिपोर्टर, गरुड़ (बागेश्वर): ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गरुड़ ने गरुड़ ब्लाक की शिक्षा, उच्च शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यटन, सड़क, कृषि, जंगली जानवरों से संबंधित करीब 101 सूत्रीय समस्याओं का ज्ञापन मुख्यमंत्री को भेजा है। यह ज्ञापन आज जिलाधिकारी को सौंपा।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गिरीश कोरंगा के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यक्रर्ताओ ने गांवों का भ्रमण कर उनकी मूलभूल समस्याओं को सुनकर उनके समाधान के लिए शासन-प्रशासन से मांग की है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में बंदरों व आवारा जानवरों के आतंक से काश्तकारों के साथ आमजनता त्रस्त है। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल, विद्युत, स्वास्थ्य की सुविधाएं चरमराई हुई है। जिसका समुचित लाभ ग्रामीणों को नही मिल पा रहा है। उन्होंने कहा कि विकास खण्ड की मुख्य सड़कें गड्डो में तब्दील हो गयी है। पानी की समुचित निकासी नही होने से सड़के नालियों में तब्दील हो गयी। उन्होंने समस्याओं के तत्काल समाधान की माग की है। उन्होंने एक सप्ताह के अंदर सकारात्मक समाधान ना होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। इस दौरान पूर्व ब्लॉक प्रमुख भरत फर्स्वाण, प्रकाश कोहल, लक्ष्मण राम प्रकाश आर्य धीरु, उमेश पाण्डेय, हरीश भट्ट, शंकर जोशी, शेखर पाण्डेय, भोला दत्त पाण्डेय, संजय फर्स्वाण, कैलाश परिहार हरीश जीना, भोला तिवारी, बसन्त नेगी, गोविन्द काण्डपाल आदि मौजूद थे।