मोटाहल्दू। शिव मंदिर सूफी भगवानपुर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के डोले को लेकर शिव मंदिर कमेटी के पदाधिकारी एवं ग्रामीणों, ग्राम पंचायत सदस्य व युवा मंगल दल के कार्यकर्ताओं ने एक साथ बैठकर विचार विमर्श किया। जिसमें कोरोना वायरस कोविड-19 के नियमानुसार श्री कृष्ण जन्माष्टमी का डोला ले जाने के संबंध में चर्चा हुई। अंत में यह निर्णय निकला कि विगत वर्षों की भांति कृष्ण और राधा बच्चों को नहीं बनय जायेगा। डोले के पीछे जो महिलाएं और पुरुष भजन गाते हुए चलते थे, वह नहीं चल पाएंगे, एक गाड़ी में सिर्फ कृष्ण और राधा की फोटो होगी कृष्ण भगवान का झूला उस पर रहेगा तथा पीछे से 8-10 मोटरसाइकिल सोशल डिस्टेंसिंग में चलेंगी, जो भी श्रद्धालु कृष्ण भगवान के डोले पर पुष्प वर्षा करेंगे वह केवल अपने गेट पर ही खड़े होकर कृष्ण भगवान के डोले का दर्शन करेंगे। अंत में पूर्व की भांति डोला ग्रामसभा में घूमकर वापस शिव मंदिर पर पहुंचेगा जहां कार्यक्रम का समापन हो जाएगा। बैठक में मुख्य रूप से ग्राम प्रधान रमेश चंद्र जोशी, उप प्रधान रंजीत सिरोही, वार्ड सदस्य नन्दन भट्ट, भोपाल भट्ट, भैरव नागिला, दिनेश नागिला, दीपक असवाल, दविंदर अठानी, गिरीश खोलिया, अनिल जोशी, संजय सुनाल, पप्पू जोशी, लोकेश भट्ट, चेतन बिष्ट, कपिल चंदोला, हिमांशु भट्ट, रणजीत बिष्ट सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।
मोटाहल्दू न्यूज : मंदिर कमेटी का निर्णय – श्री कृष्ण जन्माष्टमी का डोला निकलेगा, लेकिन ये रहेंगी बंदिशें
मोटाहल्दू। शिव मंदिर सूफी भगवानपुर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के डोले को लेकर शिव मंदिर कमेटी के पदाधिकारी एवं ग्रामीणों, ग्राम पंचायत सदस्य व युवा…