Reel बना रहे युवक को गुस्साए हाथी ने पैरों तले रौंदा, मौत, देखें Viral Video

चंद सेकंड में चली गई जान, चिल्लाती रह गई भीड़ CNE DESK/यूपी के बिजनौर से एक दर्दनाक ख़बर आई है। यहां रील बना रहे युवक…

वक को गुस्साए हाथी ने पैरों तले रौंदा, मौत

चंद सेकंड में चली गई जान, चिल्लाती रह गई भीड़

CNE DESK/यूपी के बिजनौर से एक दर्दनाक ख़बर आई है। यहां रील बना रहे युवक को जंगली हाथी ने पटक कर मार डाला। हाथी हाईडिल कॉलोनी में कई दिनों से उत्पात मचा रहा था। युवक की मौत का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह घटना अफजलगढ़ क्षेत्र के हबीब वाला गांव की बताई जा रही है।

Watch Viral Video –

Elephant Attack : प्राप्त जानकारी के अनुसार दो दिन पूर्व साहूवाला रेंज से निकला एक हाथी बुधवार दोपहर लगभग लगभग 35 किलोमीटर दूर धामपुर क्षेत्र के गांव हबीबवाला के खेतों में आ गया। सूचना मिलने पर धामपुर रेंजर गोविंद राम गंगवार, डिप्टी रेंजर हरदेव सिंह आदि टीम के साथ पहुंचे। हाथी खेतों के पास घने पेड़ों व झाड़ियों में छिपा खड़ा रहा।

इस दौरान गांव में हाथी आने की सूचना पर तमाम लोगों की भीड़ जमा हो गई। वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों को हाथी के पास जाने से रोका, लेकिन धामपुर क्षेत्र के गांव बगदाद अंसार का एक 28 वर्षीय युवक मुरसलीन पुत्र खुर्शीद हाथी के पास चल दिया।

गुस्साए हाथी ने ले ली जान

इस बीच उसने हाथी का वीडियो बनाना शुरू कर दिया। बढ़िया रील बनाने के प्रयास में वह हाथी के काफी पास पहुंच गया। तभी हाथी भड़क गया और उसकी ओर दौड़ पड़ा। हाथी ने मुरसलीन काे पहले ठोकर मारी और फिर पैरों से कुचल दिया। यह सब कुछ केवल दस से 15 सेकेंड के अंदर ही हो गया और वहां मौजूद लोग केवल चिल्लाते रह गए। मुरसलीन को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सूचना पर डीएफओ अरुण कुमार सिंह, कोतवाली प्रभारी किशन अवतार व अन्य अधिकारी भी पहुंचे। पुलिस के मुताबिक मुरसलीन फेरी लगाकर दुकानों पर अंडे बेचने का काम करता था। घटना स्थल से उसका गांव लगभग तीन-चार किलोमीटर दूर है। वह अपने गांव बगदाद अंसार से हाथी देखने के लिए हबीबवाला आया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *