✍️ अल्मोड़ा डायट में तीन दिनी क्षमता संवर्धन कार्यशाला का आगाज
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: यहां जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में प्रधानमंत्री स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया (PMSRI) से जुड़े के प्रधानाचार्यो, प्रवक्ताओं, सहायक अध्यापकों की 03 दिनी क्षमता संवर्धन कार्यशाला आज आरंभ हुई। जिसका उद्घाटन करते हुए मुख्य शिक्षा अधिकारी अंबादत्त बलोदी ने कहा कि संस्थाध्यक्ष, शिक्षक व अभिभावक आपसी समन्वय से विद्यालयों में सुरक्षित व सकारात्मक सीखने का माहौल तैयार करें।
कार्यशाला का शुभारंभ मुख्य शिक्षा अधिकारी अंबादत बलोदी एवं डायट के प्राचार्य जीजी गोस्वामी ने संयुक्त रूप से दीप प्रचलित कर किया। इस मौके पर मुख्य शिक्षा अधिकारी अंबादत बलोदी ने कहा कि शिक्षा में आमूल चूल परिवर्तन करने एवं समान रुप से शिक्षा व्यवस्था लाने के लिए पीएम श्री विद्यालयों की स्थापना हुई है। इसके लिए संस्थाध्यक्षों, शिक्षकों तथा अभिभावकों को आपसी सहयोग/तालमेल से विद्यालयों में सुरक्षित व सकारात्मक सीखने का माहौल बनाना होगा। उन्होंने शिक्षकों का आह्वान किया कि वे शैक्षिक गुणवत्ता संवर्धन के लिए नवाचारी गतिविधियों को बढ़ावा दें। वहीं डायट प्राचार्य जीजी गोस्वामी ने कहा कि विद्यालयों में एसएमसी को सशक्त करने की जरूरत है। इसके लिए अभिभावक शिक्षक समिति की नियमित बैठकें कर छात्रों की प्रगति पर चर्चा हो।
कार्यक्रम संयोजक गोपाल सिंह गैड़ा ने कहा कि पीएम श्री विद्यालयों में लर्निंग कॉर्नर, स्मार्ट क्लासरूम, डिजिटल लाइब्रेरी, ग्रीन स्कूल तथा व्यावसायिक शिक्षा पर विशेष जोर दिया गया है। श्री गैड़ा द्वारा पीएम श्री स्कूल की अवधारणा पर विस्तृत प्रकाश डाला। डॉ. प्रकाश पंत ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 तथा राष्ट्रीय पाठ्यचर्या 2022-23 के आलोक में पीएम श्री विद्यालयों के सफल संचालन की अवधारणाओं पर प्रकाश डाला। डायट प्रवक्ता डॉ. बीसी पांडे ने कहा कि पीएमश्री विद्यालय के अंतर्गत छात्रों के क्रिटिकल थिंकिंग तथा संप्रेषण कौशल को महत्व दिया गया है। जिला संसाधन एकक विभाग के प्रवक्ता रमेश रावत ने कहा कि विद्यालयों में भौतिक संसाधनों तथा मानवीय संसाधनों का विकास किया जायेगा। प्रशिक्षण में मुख्य संदर्भदाता के रूप में उक्त के अतिरिक्त खंड शिक्षा अधिकारी भिकियासैंण रवि मेहता, खंड शिक्षा अधिकारी लमगड़ा प्रेमा बिष्ट, खंड शिक्षा अधिकारी स्याल्दे वंदना रौतेला द्वारा विभिन्न बिंदुओं पर प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण में खंड शिक्षा अधिकारी द्वाराहाट तनुजा जोशी, डॉ. कपिल नयाल, राजेश बिष्ट, संजीव अहलावत, डॉ. अरविंद बिष्ट, राम सिंह जैनी, प्रीति पंत आदि मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन जीएस गैड़ा ने किया।