लोकसभा चुनाव के लिए BJP प्रत्याशी अनिल बलूनी, माला राज्यलक्ष्मी और Congress प्रत्याशी गुनसोला आज नामांकन दाखिल करेंगे. BJP के हरिद्वार लोकसभा प्रत्याशी त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने 22 मार्च को डिजिटल नामांकन दाखिल किया था।
टिहरी लोकसभा सीट से BJP प्रत्याशी माला राज्यलक्ष्मी शाह लक्ष्मी अपना नामांकन दाखिल करने पहुंचीं. इस दौरान CM Dhami, वरिष्ठ नेताओं समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता नामांकन रैली में शामिल हुए. लोकसभा चुनाव लड़ रहे BJP और Congress के तीन उम्मीदवार आज 26 मार्च को अपना नामांकन दाखिल करेंगे.
टिहरी से माला राज्यलक्ष्मी शाह के अलावा BJP प्रत्याशी अनिल बलूनी और Congress प्रत्याशी जोत सिंह गुनसोला गढ़वाल सीट से नामांकन दाखिल करेंगे. दोनों पार्टियों की ओर से पार्टी प्रत्याशियों के नामांकन की तैयारी पूरी कर ली गई है. माला राज्यलक्ष्मी शाह के नामांकन में मुख्यमंत्री Dhami, प्रदेश अध्यक्ष Mahendra Bhatt समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे, जबकि Congress प्रत्याशी गुनसोला के नामांकन में प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा समेत कई नेता भी मौजूद रहेंगे.
Congress प्रत्याशियों को स्टार प्रचारकों का इंतजार है
लोकसभा चुनाव लड़ रहे Congress प्रत्याशियों को स्टार प्रचारकों का इंतजार है। प्रत्याशी अपने-अपने स्तर पर चुनाव लड़ रहे हैं. पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व से किसी भी बड़े नेता ने अभी तक उत्तराखंड का दौरा नहीं किया है. BJP ने पांचों सीटों पर चुनाव प्रचार के लिए स्टार प्रचारकों की लंबी लिस्ट बनाई है. वहीं, Congress ने अभी तक स्टार प्रचारकों की सूची भी तैयार नहीं की है.
प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन मथुरा दत्त जोशी ने बताया, चुनाव प्रचार के लिए स्टार प्रचारकों की सूची तैयार की जा रही है। पांचों सीटों पर राहुल गांधी, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी, राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, मुकुल वासनिक, सलमान खुर्शीद समेत कई बड़े नेताओं की रैलियां कराने की रणनीति बनाई जा रही है. होली त्योहार के बाद स्टार प्रचारकों की सूची केंद्रीय नेतृत्व को भेज दी जाएगी.