AlmoraUttarakhand
अल्मोड़ा: 1522 ईवीएम व वीवीपैट मशीनों का प्रथम रेंडमाइजेशन

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: लोकसभा सामान्य निर्वाचन के निष्पक्ष, पारदर्शी एवं सफल संपादनार्थ आज विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में ईवीएम एवं वीवीपीएटी मशीनों का प्रथम रेंडमाइजेशन हुआ। कंट्रोल यूनिट 2023, बैलेट यूनिट 1776 तथा वीवीपीएटी 1522 मशीनों का रेंडमाइजेशन हुआ।
रेंडमाइजेशन हुई मशीनों के विवरण की सूची उपस्थित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को सौंपी गई। इस दौरान जिलाधिकारी विनीत तोमर, अपर जिलाधिकारी सीएस मर्तोलिया, नोडल ईवीएम उदय राज सिंह, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी भरत सिंह रावत समेत भाजपा से रवि कुमार, कांग्रेस से निर्मल रावत, बीएसपी से जिलाध्यक्ष अशोक कुमार समेत अन्य उपस्थित रहे।