👉 सुंदरकांड, भंडारा, रामलीला मंचन व महाआरती का आयोजन
👉 अयोध्या राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में निर्णय
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: अयोध्या में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के भव्य कार्यक्रम के उपलक्ष्य में नंदादेवी मंदिर अल्मोड़ा में भी चहल—पहल रहेगी। वजह यह है कि नंदादेवी मंदिर में सुंदरकांड, भंडारा, रामलीला मंचन व महाआरती का आयोजन किया जा रहा है। इसकी रुपरेखा तय कर ली गई है। यह निर्णय नंदादेवी मंदिर समिति व नंदादेवी रामलीला कमेटी ने संयुक्त रुप से लिया है।
मां नंदा देवी मंदिर समिति व नंदादेवी रामलीला कमेटी की संयुक्त बैठक हुई। जिसमें आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के भव्य आयोजन के उपलक्ष्य में मां नंदादेवी मंदिर अल्मोड़ा में विशेष कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया और इन कार्यक्रमों की रुपरेखा तैयार की गई। तय कार्यक्रमों के अनुसार पूर्वाह्न 11 बजे से सुंदरकाण्ड होगा। इसके बाद अपराह्न 02 बजे से भंडारा आयोजित होगा। तत्पश्चात सांय 05 बजे से संक्षिप्त रुप में सम्पूर्ण रामलीला मंचित होगी। जिसकी समयावधि 03 घंटे रहेगी। इसके बाद महाआरती होगी और पूरे नंदादेवी मंदिर परिसर में दीपदान किया जाएगा। कमेटी द्वय ने सभी श्रद्धालुओं व जनता से अधिकाधिक संख्या में इन कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने और शाम अपने घरों को विद्युत मालाओं से जगमगाने व दीप जलाने की अपील की है।बैठक में सामाजिक कार्यकर्ता किशन गुरुरानी, समेत नंदादेवी व रामलीला कमेटी नंदादेवी के पदाधिकारी मनोज सनवाल, अनूप साह, ललित किशोर पंत, अर्जुन बिष्ट, हरीश बिष्ट, कमलेश बिष्ट, सुभाष अग्रवाल, रवि गोयल, गणेश, मनीष मिश्रा, दीपक वर्मा, पंकज वर्मा आदि कई लोग शामिल रहे।