हल्द्वानी | एनई रेलवे मजदूर यूनियन की काठगोदाम शाखा ने न्यू पेंशन स्कीम के विरोध में धरना प्रदर्शन किया। गुरुवार को काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर आयोजित धरने में वक्ताओं ने सरकार से पुरानी पेंशन योजना की तुरंत बहाल करने की मांग की।
वक्ताओं ने कहा कि सरकार रेलवे कर्मचारियों पर जबरन न्यू पेंशन स्कीम लादना चाहती है। इस वजह से रेलवे कर्मचारियों में रोष पनप रहा है। वक्ताओं ने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने पुरानी पेशन स्कीम को लागू नहीं किया तो आंदोलन तेज किया जाएगा।
इस दौरान शाखा अध्यक्ष राम कुमार वर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष महेन्द्र चौधरी, शाखा सचिव अभिषेक सिन्हा, उपाध्यक्ष राजीव सक्सेना, मनोज कुमार सिंह, कमलेश कुमार, रोहन, अमित कश्यप, मलखान मीणा, शाश्वत सुयाल, गोविन्द बिष्ट, सुरेन्द्र सिंह, रामौतार, सुनील, राजकुमार, चन्दन कुमार सिंह, देवेन्द्र कुमार, मनोज कुमार, हरीश भाकुनी आदि मौजूद रहे।