👉 तैयारियों को लेकर मुख्य विकास अधिकारी ने ली बैठक
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: आगामी नवंबर माह में प्रस्तावित आजीविका महोत्सव की तैयारियों लेकर आज विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोंडे ने संबंधित अधिकारियों बैठक ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी विभाग अपनी—अपनी तैयारियां शुरू कर दें और आजीविका महोत्सव के माध्यम से अधिकाधिक लोगों को लाभान्वित करने का लक्ष्य लेकर चलें। उन्होंने कहा कि आजीविका महोत्सव में दूर दूर से लोग आते हैं, इसलिए उन्हें विभागीय योजनाओं से लाभान्वित करना, प्रशिक्षण कार्यक्रमों एवं योजनाओं की जानकारी देना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने विभागीय अधिकारी से अपने विभाग की सभी तैयारियां यथासमय करने के निर्देश दिए। बैठक में परियोजना निदेशक डीआरडीए पुष्पेंद्र सिंह, मुख्य कृषि अधिकारी डी कुमार, जिला पर्यटन विकास अधिकारी अमित लोहनी समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।