अल्मोड़ा: स्कूटी से कर रहा था शराब तस्करी, रात दबोचा

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: पुलिस ने रात स्कूटी से शराब तस्करी कर रहे एक आरोपी को दबोच लिया। उसके कब्जे से दो पेटियों में 95 पव्वे देशी शराब बरामद की है।
थानाध्यक्ष लमगड़ा दिनेश नाथ मंहत के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गत रात्रि में चेकिंग के दौरान स्कूटी संख्या UK 04 AK 2514 के चालक आनन्द सिंह के कब्जे से दो पेटियों में 95 पव्वे अवैध देशी शराब बरामद की। पुलिस ने आरोपी आनंद सिंह पुत्र पूरन सिंह बिष्ट निवासी ग्राम तुलड़ी जलना, लमगड़ा, जिला अल्मोड़ा को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही स्कूटी को सीज करते हुए आरोपी के विरुद्ध थाना लमगड़ा में आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत एफआईआर पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई है।
पूछताछ के बाद थानाध्यक्ष दिनेश नाथ मंहत ने बताया कि आनंद सिंह सरकारी ठेकों से थोड़ा-थोड़ा करके शराब खरीदकर लाता है और अपने गांव ले जाकर लोगों को अधिक दाम में बेचता है। उन्होंने बताया कि इस आरोपी के खिलाफ पहले भी आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत 03 मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस टीम में हेड कानिस्टेबल यशवंत सिंह व दीपक सिंह मेहरा शामिल रहे।