कांग्रेस पूरे जोश से लड़ेगी बागेश्वर उप चुनाव: करन माहरा

👉 पार्टी प्रदेश अध्यक्ष की प्रेसवार्ता, कहा—कल प्रत्याशी घोषित होगा
👉 रंजीत दास का कांग्रेस पार्टी छोड़ने को बताया अवसरवाद
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन महरा ने कहा कि बागेश्वर उपचुनाव कांग्रेस पूरे जोश के साथ लड़ेगी। रविवार को पार्टी अपना प्रत्याशी घोषित करेगी। उन्होंने पूर्व विधानसभा प्रत्याशी के चुनाव से पहले पार्टी छोड़ने को अवसरवादी करार दिया। उन्होंने कहा कि रंजीत दास अपने पिता के नक्शेकदम पर चल रहे हैं। उनके पिता गोपाल राम दास को भी पार्टी ने 4 बार विधायक बनाया और अंतिम समय पर वह बसपा में शामिल हो गए थे।
यहां आयोजित पत्रकार वार्ता में श्री महरा ने कहा कि रविवार को जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रत्याशी चयन को लेकर बैठक रखी है। जिसमें पार्टी के शीर्ष नेता भी शामिल हो रहे हैं। इस बैठक में जिले के कई बड़े कद्दावर नेता पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने जा रहे हैं। पूर्व प्रत्याशी रहे रंजीत दास के पार्टी छोड़ने के सवाल पर कहा कि उन्हें खुद पर विश्वास नहीं रहा। जिस व्यक्ति को पार्टी ने नगर पालिका चुनाव लड़ाया, पूर्व सीएम हरीश रावत ने अपना ओएसडी बनाया, तमाम विरोधों के बाद 2022 में पार्टी ने टिकट देकर चुनाव लड़ाया। इस बार पैनल में नाम होने के बाबजूद टिकट की घोषणा नहीं हुई उससे पहले पार्टी छोड़ना अति महत्वाकांक्षी होना है।
उन्होंने कहा कि रंजीत दास अपने स्वर्गीय पिता गोपाल राम दास की राह पर चले हैं। जिन्हें चार बार विधायक बनाने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री बनाया और अंतिम समय पर बसपा से चुनाव लड़े। उन्होंने कहा कि बागेश्वर उपचुनाव कांग्रेस कार्यकर्ता पूरे दमखम से लड़ेंगे। प्रदेश सरकार की नाकामियों से जनता को घर घर जाकर बताएंगे। इस दौरान जिलाध्यक्ष भगत डसीला आदि मौजूद थे।