बागेश्वर के फुटबालर रोहित चाइना में खेलेंगे

👉 भारतीय टीम में चयनित उत्तराखंड से एकमात्र एवं बागेश्वर से पहले सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: फुटबालर रोहित दानू का चयन भारतीय फुटबाल 23 विंग के…

बागेश्वर के फुटबालर रोहित चाइना में खेलेंगे

👉 भारतीय टीम में चयनित उत्तराखंड से एकमात्र एवं बागेश्वर से पहले

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: फुटबालर रोहित दानू का चयन भारतीय फुटबाल 23 विंग के लिए हुआ है। वह चाइना के हांग्जो में आयोजित प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। उत्तराखंड से एकमात्र खिलाड़ी और एशियन गेम में बागेश्वर के पहले खिलाड़ी होने पर खेल प्रेमियों में खुशी दौड़ गई है।

कपकोट तहसील के बघर गांव हाल बागेश्वर, कठायतबाड़ा वार्ड निवासी रोहित की शिक्षा कंट्रीवाइड पब्लिक स्कूल से हुई। उनका 19वीं पुरुष एशियन गेम के लिए चयन हुआ है। वह भारतीय टीम का हिस्सा बने हैं। टीम में तीन सीनियर खिलाड़ी भी रहेंगे। 22 खिलाड़ियों में उत्तराखंड से एकमात्र खिलाड़ी होंगे। उन्होंने देश और प्रदेश के लिए कई उपलब्धियां हासिल की हैं। सेंटर फारवर्ड प्लेयर के तौर पर खेलते हैं। उनकी इस उपलब्धि पर पिता प्रताप सिंह और कोच नीरज पांडेय ने खुशी व्यक्त की है।

बागेश्वर की धरती से फुटबाल खेलने की शुरुआत करने वाले रोहित दानू ने कोच नीरज पांडेय से फुटबाल की बारीकियां सीखी। रोहित भारतीय अंडर 14, 15, 16, 17 व 19, 23 टीम से खेल चुके हैं। अब उन्हें भारतीय फुटबाल टीम के लिए सेलेक्ट किया गया है। उनकी सफलता पर कंट्रीवाइड के चयेरमैन जगदीश पांडे, मोहन पांडे, एनबी भट्ट, शंकर पांडे, कवि जोशी आदि ने खुशी व्यक्त की है। उन्हें सम्मानित करने का निर्णय लिया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *