किच्छा : गौमांस के साथ एक गिरफ्तार, चार फरार

किच्छा। गौवंश संरक्षण स्क्वाड कुमाऊं परिक्षेत्र की टीम ने नगर क्षेत्र में सूचना के आधार पर छापामार कार्यवाही करते हुए गौकशी कर रहे एक आरोपी…

Pantnagar: Accused of raping a teenage girl arrested

किच्छा। गौवंश संरक्षण स्क्वाड कुमाऊं परिक्षेत्र की टीम ने नगर क्षेत्र में सूचना के आधार पर छापामार कार्यवाही करते हुए गौकशी कर रहे एक आरोपी को दबोच लिया, जबकि अन्य आरोपी पुलिस टीम को चकमा देकर मौके से फरार होने में कामयाब हो गए। पुलिस टीम ने मौके से भारी मात्रा में गौ मांस बरामद करते हुए फरार आरोपियों की तलाश प्रारंभ कर दी है। जानकारी के अनुसार पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि किच्छा के वार्ड नं.15, कुरैशी मोहल्ला में खाली पड़े ग्राउंड में तस्कर गौकशी कर रहे हैं। इस सूचना पर विश्वास कर टीम प्रभारी अंबीराम आर्य द्वारा अपनी टीम को तैयार कर अभियुक्तों को पकड़ने के लिए बताए गए स्थान में दबिश दी तो वहां खाली पड़े ग्राउंड में छोटा हाथी वाहनो की आड़ में पांच व्यक्ति गौवंशीय पशु को काटकर मांस के टुकड़े कर रहे थे।

पुलिस टीम के आने की भनक लगते ही 4 लोग अंधेरे व कीचड़ का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गए, जबकि एक व्यक्ति को मौके पर पकड़ लिया गया। पुलिस ने मौके से लगभग 150 किलो प्रतिबंधित गौमांस व मांस काटने के औजार एक कुल्हाड़ी, एक सूजा, एक छुरी, एक रस्सी, एक गौवंशीय पशु की खाल को कब्जे में लिया। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी कासिम कुरैशी पुत्र मो. हुसैन कुरैशी निवासी वार्ड नं. 15, किच्छा को हिरासत में लेकर कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस की कार्यवाही के दौरान मौके से फरार हुए वार्ड 15 किच्छा निवासी रिजवान कुरैशी पुत्र असलम कुरैशी, सलमान कुरैशी पुत्र वाहिद पहलवान, बबलू कुरैशी पुत्र सलीम कुरैशी, इस्लाम कुरैशी पुत्र अज्ञात के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश प्रारंभ कर दी है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *