रामनगर ब्रेकिंग : 21 साल के युवक की संदिग्ध मौत, हत्या की आशंका

रामनगर। अस्पताल में भर्ती कराए गए एक घायल युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई है। युवक के शरीर पर चोटों के निशान हैं, जिससे मामला संदिग्ध प्रतीत होता है। बीती शाम एक युवक और युवती उसे अस्पताल भर्ती करा गए थे। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहसिन अंसारी (21 साल) पुत्र मुख्तार अंसारी निवासी मोहल्ला बम्बाघेर की अस्पताल में संदिग्ध हालत में मौत हो गई। बताया गया है कि सोमवार देर रात उसने दम तोड़ दिया।
परिजनों ने बताया कि एक महिला व युवक संदिग्ध हालत में उसे अस्पताल लाये थे।सूचना मिलने पर पुलिस अस्पताल पहुंची। जांच में प्रथम दृष्टया युवक के शरीर पर जख्मों के निशान साफ देखे जा सकते हैं। जिस कारण परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं। कोतवाल अरुण कुमार के मुताबिक मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही पूरे मामले का खुलासा हो जायेगा।
शाबास अखिलेश : ताइक्वांडो के राष्ट्रीय मुकाबले में झटका स्वर्ण (Gold) पदक