HomeBreaking Newsदुःखद : तालाब में डूबने से पांच बच्चों की मौत, परिजनों में...

दुःखद : तालाब में डूबने से पांच बच्चों की मौत, परिजनों में कोहराम

UP News | उत्तर प्रदेश में रायबरेली जिले के गदागंज इलाके में शनिवार सुबह पांच बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। पांच बच्चों की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि बांसी रिहायक गांव निवासी आठ बच्चे तालाब में नहाने गए थे। तालाब गहरा व उसकी मिट्टी दलदली होने के कारण सभी बच्चे डूबने लगे। बच्चों की चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण दौड़ पड़े। क‍िसी तरह तीन बच्चों को बचा लिया गया लेकिन पांच बच्चों की डूबने से मौत हो गई।

इस घटना में रितु पुत्री जीतू, सोनम पुत्री सोनू, अमित पुत्र सोनू, वैशाली पुत्री विक्रम, रूपाली पुत्री विक्रम की तालाब में डूबने से मौत हो गई। सभी मृतकों की उम्र 7 से 12 वर्ष के बीच की बताई जा रही है।

घटना के दौरान बच्चों के परिजन अपने-अपने कार्यो में व्यस्त थे। इसी दौरान बच्चे हमेशा की तरह तालाब में नहाने लगे लेकिन पिछले कई दिनों की लगातार हो रही बारिश के कारण तालाब की मिट्टी दलदली हो चुकी थी। बच्चे वक्त की नजाकत भांप नहीं पाए और बारिश के दौरान भी नहाते रहे। नहाते समय एक बच्चा जब डूबने लगा तो उसके और साथी उसे बचाने की कोशिश में मौत के आगोश में समा गए।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि प्रशासन का प्रयास है कि पीड़ित परिवारों को नियमानुसार सरकारी सहायता जल्दी उपलब्ध करा दी जाए।

उत्तराखंड : राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण के अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा

Ad Ad
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments