PAN-Aadhaar Linking | अगर आपने अब तक पैन-आधार लिंक (PAN-Aadhaar Link) नहीं किए हैं तो आज ही कर लें। सरकार ने इन्हें लिंक करने के लिए 30 जून यानी आज तक का समय दिया है। ऐसा न करने पर आपका पैन इन-एक्टिव (निष्क्रिय) हो जाएगा। कई लोगों को यह पता ही नहीं है कि उनका पैन-आधार लिंक है या नहीं? ऐसे में आप आसानी में इनकम टैक्स की साइट पर जाकर घर बैठे ही फ्री में ये पता कर सकते हैं। हम यहां आपको इसकी प्रोसेस बता रहे हैं।
अगर लिंक नहीं है तो खुद ही कर सकते हैं लिंक
जिन लोगों ने पैन-आधार लिंक (PAN-Aadhaar Link) नहीं है, वे 1000 रुपए की फीस देकर 30 जून तक कर सकते हैं। आप खुद भी ये काम आसानी से कर सकते हैं। इनकम टैक्स ऑफिशियल साइट के जरिए पैन-आधार लिंक किए जा सआज PAN-Aadhaar Link करने का आखिरी मौका, घर बैठे चेक करें ये लिंक है या नहींकते हैं।
10,000 रुपए तक की पेनल्टी
अगर आप 30 जून तक पैन-आधार लिंक (PAN-Aadhaar Link) नहीं करते हैं तो आपका पैन कार्ड इनएक्टिव (निष्क्रिय) हो जाएगा। इसके इनएक्टिव होने पर ऐसे लोगों को म्यूचुअल फंड या स्टॉक अकाउंट खोलने जैसी चीजों की अनुमति नहीं होगी। इसके अलावा, यदि आप इस पैन कार्ड का कहीं भी दस्तावेज के रूप में इस्तेमाल करते हैं, तो भारी जुर्माना लग सकता है। आयकर अधिनियम 1961 की धारा 272B के तहत आप पर 10,000 रुपए तक की पेनल्टी लगाई जा सकती है।
इन PAN कार्ड धारकों को दी गई राहत
आयकर अधिनियम 1961 के तहत कुछ लोगों को पैन को आधार से लिंक कराने में छूट दी गई है। इस कैटेगरी में असम, जम्मू एवं कश्मीर और मेघालय के लोग, नॉन रेजिडेंट, 80 साल या उससे अधिक उम्र के लोग और विदेशी नागरिक शामिल हैं।
इस बात का रखें ध्यान
📝 आपके पास वैध पैन और आधार नंबर होना चाहिए।
📝 आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक होना चाहिए।
📝 आप लिंक करते समय सही जानकारी दर्ज करें।
पैन-आधार लिंक न होने पर क्या होगा?
📝 पैन-आधार लिंक (PAN-Aadhaar Link) न कराने वाला व्यक्ति इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल नहीं कर पाएगा।
📝 पेंडिंग इनकम टैक्स रिटर्न प्रोसेस नहीं हो पाएगा।
📝 निष्क्रिय पैन वाले शख्स का पेंडिंग इनकम टैक्स रिफंड प्रोसेस नहीं हो पाएगा।
📝 गलत या त्रुटि वाला इनकम टैक्स रिटर्न से जुड़ी प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ पाएगी।
📝 अगर पैन निष्क्रिय हो जाता है तो बढ़ी दर पर टैक्स कटेगा।
📝 पैन निष्क्रिय होने पर बैंक से जुड़े ट्रांजेक्शन नहीं हो पाएंगे। केवाईसी के लिए पैन ज़रूरी होता है।
सेबी ने पैन-आधार लिंकिंग क्यों अनिवार्य किया
केवाईसी के लिए पैन ज़रूरी होता है. केवाईसी के बाद ही सिक्यॉरिटीज मार्केट में ट्रांजेक्शन संभव है। सेबी रजिस्टर्ड एंटिटी और मार्केट इन्फ्रास्ट्रक्चर इंस्टीट्यूशन के लिए ज़रूरी होता है कि मार्केट में निवेश कराने का केवाईसी कराए। इसलिए सिक्यॉरिटी मार्केट में ऑपरेट करने के लिए निवेशकों का पैन-आधार लिंकिंग ज़रूरी है।
उधम सिंह नगर के जिलाधिकारी युगल किशोर पंत का तबादला, यह IAS बने नए डीएम