अल्मोड़ा ब्रेकिंग : महिला ने ​दिया 03 जुड़वा बच्चों को जन्म, सिजेरियन प्रसव

CNE REPORTER. अल्मोड़ा के टम्टा मोहल्ले के रहने वाली एक महिला ने एक साथ तीन स्वस्थ बच्चों को जन्म दिया है। पहले महिला व परिजन…

महिला ने ​दिया 03 जुड़वा बच्चों को जन्म



CNE REPORTER. अल्मोड़ा के टम्टा मोहल्ले के रहने वाली एक महिला ने एक साथ तीन स्वस्थ बच्चों को जन्म दिया है। पहले महिला व परिजन गर्भपात के इच्छुक थे, लेकिन काउंसलिंग के बाद वह प्रसव के लिए तैयार हुई। महिला की गंभीर हालत को देखते हुए यह प्रसव सिजेरियन करवाना पड़ा। प्रसव के बाद महिला व उसके तीनों नवजात स्वस्थ हैं।

अनुमानित तिथि से 37 दिन पूर्व प्रसव

प्राप्त जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा के मेडिकल कॉलेज में महिला ने 03 बच्चों को जन्म दिया है। अच्छी बात यह है कि प्रसव की अनुमानित तिथि से करीब 37 दिन पूर्व यह प्रसव हुआ। इसके बावजूद जच्चा और बच्चे पूरी तरह स्वस्थ हैं। हालांकि पहले गर्भ में तीन भ्रूण होने का पता चलने पर महिला और उसके परिजनों ने गर्भपात कराने की इच्छा जताई थी, लेकिन मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों की काउंसलिंग के बाद उन्होंने अपना निर्णय बदल दिया था।

काम आई चिकित्सकों की काउंसलिंग

दरअसल, नगर के टम्टा मोहल्ला निवासी माया टम्टा को गर्भ धारण के बाद हुई जांच में गर्भ में तीन भ्रूण होने का पता चला। जिसके बाद महिला व उसके परिजन घबरा गए। उन्होंने गर्भपात कराने की इच्छा जताई लेकिन, मेडिकल कॉलेज के महिला रोग विभाग की असिस्टेंट प्रो. डॉ. श्वेता ने उन्हें सफल प्रसव का भरोसा दिलाया। जिसके बाद उन्होंने अपना निर्णय बदल दिया। जिसके बाद से उक्त महिला लगातार डॉक्टरों की निगरानी में रही।

शनिवार को माया को प्रसव पीड़ा हुई तो वह मेडिकल कॉलेज पहुंचीं। महिला की जांच के बाद चिकित्सकों ने उनका सिजेरियन प्रसव कराया। महिला ने 03 बेटों को जन्म दिया। तीनों बच्चे और मां स्वस्थ हैं। बच्चों का वजन 1.9, 02 व 2.1 किलोग्राम है।

देहरादून-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *