हल्द्वानी समाचार | कैम्प कार्यालय हल्द्वानी में शुक्रवार को जिलाधिकारी वंदना (DM Vandana) ने सिंचाई, लोक निर्माण, एनएच, एचपी, एडीबी के अधिकारियों की बैठक लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बैठक में विभागों के अधिकारियों ने शहर में हो रहे विभिन्न विकास से सम्बन्धित निर्माण कार्यो की जानकारी जिलाधिकारी को दी। डीएम ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए है कि ऐसे उन छोटे-छोटे कार्य जिनसे यातायात बाधित जलभराव, नहर कवरिंग, विद्युत पोल हटाने, सड़क मोडों का चौडीकरण के अलावा ऐसे अन्य कार्य जो लघु अवधि में पूर्ण किये जा सकते है।
अधिकारी ऐसे कार्यो को चिन्हित करते हुए भलि-भाति होमवर्क करते हुए डीपीआर बनाकर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें ताकि जिन छोटे-छोटे कारणों से आम जनता को परेशानियों का समाना करना पड़ता है उनका समाधान प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र पूर्ण किया जा सके।
जिलाधिकारी वंदना ने सम्बन्धित विभागों को विकास कार्यो के क्रियावन्यन हेतु आपस में समन्वय बनाते हुए कार्यो पर चर्चा परिचर्चा करते हुए विकास कार्यो को लघु समयबद्धता, गुणवत्ता एवं पारदर्शिता के साथ धरातल पर उतारने के निर्देश दिये है। उन्होंने नगर निगम हल्द्वानी को निर्देश दिए है कि शहर के सभी नालों की सफाई करते हुए प्रतिदिन कार्यो की प्रगति रिपोर्ट उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
बैठक में अधिशासी अभिन्यता लोनिवि अशोक कुमार चौधरी, अधिशासी अभिन्यता सिंचाई केएस बिष्ट के अलावा जलसंस्थान, एडीबी, एचपी, विद्युत के अधिकारी उपस्थित थे।
हल्द्वानी : 169 वाहनों का चालान, 12 सीज, 40 चालकों के लाईसेंस के विरूद्ध कार्यवाही