बागेश्वरः अनसुनी से डिप्लोमा इंजीनियर्स खफा, प्रदेश व्यापी आंदोलन की तैयारी

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरः लंबित समस्याओं का समाधान नहीं होने पर डिप्लोमा इंजीनियरों ने कड़ी आपत्ति जताई है। अपनी मांगों के साथर्मन में उन्होंने एक दिवसीय…

अनसुनी से डिप्लोमा इंजीनियर्स खफा, प्रदेश व्यापी आंदोलन की तैयारी

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरः लंबित समस्याओं का समाधान नहीं होने पर डिप्लोमा इंजीनियरों ने कड़ी आपत्ति जताई है। अपनी मांगों के साथर्मन में उन्होंने एक दिवसीय धरना दिया। चरणबद्ध तरीके से आंदोलन चलाने पर सहमति जताई है। 29 मई से चार दिन तक देहरादून में प्रदेश स्तरीय धरना दिया जाएगा। इसमें बागेश्वर से भी इंजीनियर आंदोलन स्थल तक जाएंगे।

उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ जिला इकाई के तत्वावधान मे इंजीनियर बुधवार को लोनिवि निरीक्षण भवन में एकत्रित हुए। यहां जोरदार नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि महासंघ से सभी सदस्य विकाय कार्य से जुड़े हैं। अधिकांश सदस्य विषम भौगोलिक परिस्थति में रहकर काम कर रहे हैं। चारधाम यात्रा मार्ग को सुचारू ढंग से ठीक करना सबसे बड़ा उदाहरण है।

इसके अलावा जल जीवन मिशन, नमामि गंगे आदि योजनाओं का बेहतर ढंग से क्रियान्वयन हो रहा है। कोविड के दौरान भी महासंघ के सदस्यों ने प्रदेश में रक्तदान शिविर भी लगाया। प्रदेश हित में बेहतर कार्य किया। शीर्ष स्तर से हुए आदेशों तथा निर्णयों के क्रियान्वयन के स्थान पर उन्हें लंबित रखने की की नीति के चलते कर्मचारियेां के रोष व्याप्त है। इसी कारण उन्हें आंदोलन की राह पर जाना पड़ा। उन्होंने जल्द समस्या का समाधान नहीं होने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी है। इस मौके पर नंद किशोर जोशी, जीएस महरा, योगेश कांडपाल, तरुण लुम्याल, संदीप टम्टा, संतोष कुमार, पायल जोशी, मीनाक्षी, नरेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *