बागेश्वरः नगर में बनेंगे 02 चिल्ड्रन पार्क, बच्चे होंगे जागरुक

जिलाधिकारी अनुराधा ने बैठक लेकर दिए जरूरी निर्देश सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरः बागेश्वर में 02 चिल्ड्रन पार्क बनाए जाएंगे। पार्कांे में बच्चों के खेलने के उपकरण…

नगर में बनेंगे 02 चिल्ड्रन पार्क, बच्चे होंगे जागरुक



जिलाधिकारी अनुराधा ने बैठक लेकर दिए जरूरी निर्देश

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरः बागेश्वर में 02 चिल्ड्रन पार्क बनाए जाएंगे। पार्कांे में बच्चों के खेलने के उपकरण के साथ ही ट्रैफिक संबंधी सूचनाएं लगायी जाएंगी। उन्होंने इस संबंध में संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश जारी किए।

यहां आयोजित बैठक में जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने कहा कि उच्चतम न्यायालय के निर्देशानुसार हर जिले में एक-एक चिल्ड्रन ट्रैफिक पार्क विकसित किया जाना है, जिससे बच्चों को यातायात नियमों की जानकारी हो सके। बैठक में तय किया गया कि नुमाईशखेत वैणीमाधव मंदिर के पास वाले पार्क के साथ ही चंडिका पार्क को इसके लिए विकसित किया जाएगा। उन्होंने सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी व ईओ नगर पालिका को निर्देश दिए कि वे संयुक्त रूप दोनों पार्काे का सर्वे कर आगणन बनाकर सचिव/आयुक्त परिवहन निगम को भेजना सुनिश्चित करें, ताकि जल्द धनराशि आवंटित हो सके। जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को नगर के सभी शौचालयों का मरम्मत कार्य कराने के साथ ही नगर में महिलाओं के लिए दो पिंक शौचालय बनाने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा जहां-जहां पुरूष एवं महिलाओं के शौचालय संयुक्त रूप से बने है, उनमें भी अलग-अगल पार्टीशन कर महिला शौचालयों में पिंक कलर करते हुए नियमित सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करें, ताकि महिलायें बेझिझक शौचालयों को उपयोग कर सके। उन्होंने विकास भवन से कलेक्ट्रट तक सडक में प्राधिकरण से स्ट्रीट लाईट लगाने हेतु आगणन प्रस्तुत करने के निर्देश ईओ को दिए। बैठक में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी पंकज श्रीवास्तव, परिवहन कर अधिकारी हरीश रावल, तहसीलदार दीपिका आर्या, ईओ सतीश कुमार, तनुज नेगी,हयात सिंह परिहार आदि मौजूद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *