आयोजन स्थल तक बिजली लाइन बिछाने का कार्य शुरू
- अनुष्ठान को भव्य व दिव्य बनाया जाएगा
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाः तीर्थस्थल भद्रतुंगा में तीन मई से शुरू हो रहे कुर्मांचल लघु अर्द्धकुम्भ की तैयारियों ने अब जोर पकड़ लिया है। यूपीसीएल ने यहां 63 केवी के बिजली का ट्रांसफार्मर लगाकर आपूर्ति सुचारु कर दी है। आयोजन स्थल तक बिजली की लाइन बनाने समेत अन्य कार्य तेजी से चल रहे हैं। ब्लॉक प्रमुख समेत संचालन समिति से जुड़े लोगों का अनुष्ठान को दिव्य औऱ भव्य बनाने के लिए जनसंपर्क अभियान जारी है।
संत स्वामी रामानंद आश्रम को रंग रोगन कर चमकाया जा रहा है। दास ने बताया यूपीसीएल ने यहां 63 केवी का ट्रांसफार्मर लगाकर बिजली की आपूर्ति सुचारु कर दी हैस अनुष्ठानस्थल तक बिजली की लाइन खींचने का भी तेजी से चल रहा है। यज्ञशाला, प्रवचन मंडप औऱ अस्थायी शौचालयों का निर्माण तेजी से चल रहा है। महामंडलेश्वर अभिराम दास ने कार्यकर्ताओं से सभी कार्य समय पर पूरा करने को कहा। ग्राम प्रधान जगत टाकुली, नरेंद्र टाकुली औऱ बीडीसी सदस्य चरण टाकुली थे।
उधर श्री राम महायज्ञ को सफल बनाने के लिए ब्लॉक प्रमुख गोविंद दानू ने न्याय पंचायत सिमगड़ी क्षेत्र के सिमगड़ी, सनगाड़, बास्ती, जाखनी, मजगांव, महरूड़ी, लमजिंगड़ा समेत कुल 15 गावों में जाकर ग्रामीणों से व्यापक संपर्क किया। बैठक में प्रमुख ने अर्द्धकुम्भ को दिव्य औऱ भव्य बनाने के लिए बीडीसी सदस्य भगवत प्रसाद, प्रतिनिधि राकेश जोशी, ग्राम प्रधान होशियार सिंह को अलग गांवों की जिम्मेदारी सौंपी। इस मौके पर पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुंदर मेहरा, बीडीसी सदस्य अर्जुन भट्ट, ग्राम प्रधान खुशहाल सिंह, ललिता प्रसाद, राजेंद्र सिंह, ईश्वर सिंह, सुंदर राठौर, उत्तम सिंह, धीरज सिंह मौजूद रहे।