उत्तराखंड: वन विभाग का वाहन दुर्घटनाग्रस्त, वन क्षेत्राधिकारी की मौत; 2 घायल

उत्तरकाशी| हादसे की खबर उत्तरकाशी जिले से सामने आ रही है, यहां संगमचट्टी मोटर मार्ग पर रवाड़ा के पास वन विभाग का वाहन सड़क पर पलटने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में एक की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए।
मिली जानकारी के मुताबिक, उत्तरकाशी के बाड़ाहाट रेंज के अंतर्गत संगमचट्टी मोटर मार्ग रवाड़ा के पास बुधवार दोपहर वन विभाग का वाहन अचानक अनियंत्रित होकर 20 मीटर गहरी खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। सूचना पर पुलिस टीम और 108 आपातकालीन सेवा घटनास्थल पर पहुंची।
वाहन में वन क्षेत्राधिकारी और दो वन दरोगा सवार थे। हादसे में 2018 बैच के वन क्षेत्राधिकारी शंकर आनंद भट्ट की मौत हो गई। जबकि दो वन दरोगा गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए दोनों घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया। साथ ही रेंज अधिकारी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पत्नी भी वन क्षेत्राधिकारी पद पर टिहरी डैम वन प्रभाग में तैनात हैं। करीब दो साल पहले ही दोनों की शादी हुई थी।
उत्तराखंड: फेमस कॉमेडियन और यूट्यूबर यश राठी के खिलाफ मुकदमा दर्ज