वारदात, बिग ब्रेकिंग रानीखेत : नैनीताल बैंक में बदमाशों ने बोला धावा, हड़कंप

✒️ तोड़ दिए 08 ताले, काट डाली सीसीटीवी, बिजली सहित सभी वायरिंग सीएनई रिपोर्टर, रानीखेत। कोतवाली से चंद कदमों की दूरी पर स्थित नैनीताल बैंक…

नैनीताल बैंक में बदमाशों ने बोला धावा, हड़कंप

✒️ तोड़ दिए 08 ताले, काट डाली सीसीटीवी, बिजली सहित सभी वायरिंग

सीएनई रिपोर्टर, रानीखेत। कोतवाली से चंद कदमों की दूरी पर स्थित नैनीताल बैंक में अज्ञात चोरों ने गैस कटर की मदद से पूरे 08 ताले तोड़ डाले। साथ ही वारदात को अंजाम देने से पूर्व सीसीटीवी, बिजली और टैलीफोन के तार भी काट दिये। हालांकि चोर मुख्य लॉकर तक पहुंचने में सफल नहीं हो पाये। शहर में हुई इस घटना के बाद हड़कंप मच गया है। पुलिस व एसओजी की कई टीमें विभिन्न थानों से मामले के खुलासे को लेकर लगाई गई हैं।

Nanital Bank Ranikhet

✒️ कोतवाली से चंद कदमों की दूरी पर स्थित है बैंक

प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली रानीखेत के निकट स्थित नैनीताल बैंक कर्मचारी संजीव आज सुबह जब बैंक पहुंचे तो परिसर के तमाम ताले टूटे देख उसके होश फख्ता हो गए। जिसके बाद उन्होंने 112 में कॉल्क की। करीब 9.30 बजे पुलिस को सूूचना मिली।

मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच के दौरान पाया कि चोरों द्वारा नैनीताल बैंक में 8 ताले गैस कटर की मदद से तोड़े गए हैं। हालांकि मुख्य लॉकर से चोर कैश हासिल करने में कामयाब नही हो पाये। हालांकि प्रथम दृष्टया यही लग रहा है कि जिस तरह से ताले गैस कटर की मदद से काटे गये और तारों को भी काट दिया गया, उससे साफ होता है कि यह कोई साधारण चोर नहीं हैं। यह एक बड़ा गैंग भी हो सकता है।

✒️ खुलासे को जुटी पुलिस-एसओजी की तमाम टीमें

बैंक मैनेजर राहुल ऐरी से पुलिस टीम द्वारा इस संबंध में विस्तार से वार्ता की गई। इधर सीओ सिटी तिलक राज वर्मा ने सीएनई को बताया कि यह घटना देर रात की लगती है। सर्व प्रथम डकैतों ने बाहर पोल पर लगे प्रशासन के सीसीटीवी कैमरे की तार काट डाली। उसके बाद गेट पर बैक के कैमरे की तार तथा कम्यूनिकेशन की तार भी काट दी। यही नहीं, जेनरेटर की तार भी कटी मिली है। जिसके बाद पहले और दूसरे गेट के 08 ताले गैस कटर से काट डाले। हालांकि चोर मुख्य लॉकर तक पहुचने पर कामयाब नही हो पाए जिस कारण कैश सुरक्षित है। सीओ वर्मा ने कहा कि यह एक गंभीर मामला है। बैंक में ऐसी वारदात करने वालों को बख्शा नहीं जायेगा। फिलहाल विभिन्न थानों की फोर्स को घटना का खुलासा करने के लिए लगाया गया है।

भाजपा नेता की संदिग्ध हालातों में मौत


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *