हल्द्वानी के होटल में मिला अल्मोड़ा निवासी व्यक्ति का शव
Haldwani News | हल्द्वानी रोडवेज के पास स्थित एक होटल में आज (बुधवार) को एक शव मिलने से हड़कंप मच गया। होटल स्टाफ की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, मंगलवार शाम से हल्द्वानी के रोडवेज स्थित एक होटल में एक व्यक्ति रह रहा था, जहां आज बुधवार को आज कमरा नहीं खोलने पर होटल स्टाफ ने पुलिस को इसकी सूचना दी। हल्द्वानी कोतवाल टीम के साथ मौके पर पहुंचे, जहां पुलिस ने दरवाजा खुलवाया तो अंदर व्यक्ति शव मिला।
कोतवाल हरेंद्र चौधरी से मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान अल्मोड़ा जिले के चिंकूड़ा (पटगलिया) महरा गांव निवासी लगभग 54 वर्षीय राधा कृष्ण जोशी पुत्र रमेश चंद्र जोशी के रूप में हुई है। प्रथम दृष्टया जहर खाने से मौत का अंदेशा लगाया जा रहा है। वहीं पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है, साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि मृतक राधा कृष्ण जोशी जल संस्थान में कार्यरत थे।
आरोप : फसल बीमा के नाम पर ठगे जा रहे काश्तकार ! परेशान अन्नदाता