सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: स्वास्थ्य विभाग में तैनात उपनल कर्मियों ने सेवा अवधि बढ़ाने की मांग को लेकर काला फीता बांधकर प्रदर्शन किया। जल्द समस्या का समाधान नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
मालूम हो कि स्वास्थ्य विभाग में उपनल के माध्मय से कोरोना काल में कर्मचारियों की तैनाती की है। संगठन के अध्यक्ष संजय कन्नौजिया ने बताया कि 15 मार्च को उनकी समयावधि पूरी हो जाएगी। उन्हें एक साल के बॉंड पर रखा गया है। अब कर्मचारियों को नौकरी जाने का डर सताने लगा है। उन्होंने अपनी सेवा अवधि बढ़ाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। जिला अस्पताल में काला फीता बांधकर धरना भी दिया। इस मौके पर बलवन्त नगरकोटी, विक्रम मेहरा, रेखा आदि मौजूद रहे।