— लघु उद्यमियों को प्रोत्साहन, जिला कार्यालय सभागार में लगाई प्रदर्शनी
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: हथकरघा, हस्तशिल्प और लघु उद्यमियों को प्रोत्साहित करने को जिला कार्यालय सभागार पर प्रदर्शनी लगाई गई। चयन समिति ने उद्यमियों का पुरस्कार के लिए चयन किया। जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने प्रदर्शनी का निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने उद्यमियों को बेहतर कार्य करने को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि लघु एवं कुटीर उद्योग ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ है। इसे हरसंभव प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। पुरस्कार के लिए हथकरघा और हस्तशिल्प में पांच-पांच, लघु उद्योग में तीन आवेदन चयन समिति को प्राप्त हुए। चयन समिति ने निरीक्षण किया। हथकरघा में नई बस्ती की सती देवी का उत्कृष्ट थुलमा और पंखी प्रथम, सिमगड़ी की मंदोदरी देवी और विमला देवी का उत्पादन द्वितीय, हस्तशिलप में देवलधार निवासी अंकित कुमार के ताम्र बर्तन प्रथम, तुनिया, दोनाई निवासी नीलम का मेक्रम, चौकी, फेब्रिक पेंटिंग, रातिरकेठी निवासी हीरा सिंह की टोकरी, चटाई, फूलदान दूसरे स्थान पर रहा। जबकि लघु उद्योग क्षेत्र में ज्वाड़ा स्टेट, सिरकोट को फल संरक्षण में प्रथम, भिटालगांव के हरीश तिवारी, बागेश्वर की शांति का चयन द्वितीय पुरस्कार के लिए किया गया।
महाप्रबंधक उद्योग जीपी दुर्गापाल ने बताया कि प्रथम पुरस्कार छह और द्वितीय पुरस्कार चार हजार रुपये के साथ ही प्रशस्ति पत्र भी दिया जाएगा। इस दौरान समिति के सदस्य राज्य स्तरीय पुरस्कार प्राप्त उद्यमी दलीप सिंह खेतवाल, राज्य स्तरीय पुरस्कार प्राप्त हस्तशिल्पी दुलप राम आदि उपस्थित थे।