पुलिस ने लगाई टैक्सी वालों की चौपाल, जिम्मेदारियों का कराया भान

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर। पुलिस ने टैक्सी चालकों के साथ चौपाल आयोजित की। उनकी समस्याएं सुनी और यातायात नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई। नियमों का पालन नहीं करने वालों पर कार्रवाई की चेतावनी दी।
मंगलवार को टैक्सी यूनियन के साथ पुलिस उपाधीक्षक शिवराज सिंह राणा ने चौपाल लगाई। उन्होंने कहा कि पुलिस उप महानिरीक्षक कुमाऊं के निर्देश पर वह उनके बीच हैं। अवरोध रहित सुगम यातायात के प्रयास किए जाने हैं। उन्होंने टैक्सी चालकों की समस्याएं सुनी। सुगम यातायात के लिए सुझाव भी लिए। कहा कि टैक्सी चलाते समय नशा नहीं करेंगे, ओवरलोडिंग नहीं करेंगे तथा नाबालिगों के यात्रा करने पर उनसे पूछताछ करेंगे।
वाहन में संदिग्ध समान और व्यक्ति पर भी नजर रखेंगे। टैक्सियों को स्टैंड पर ही नियमित पार्क किया जाएगा। बाजार में बेवजह वाहन नहीं घुमाएंगे। शहर में जाम की स्थिति पैदा होने पर चालान किए जाएंगे। इस दौरान चालकों को उत्तराखंड पुलिस, गौर शक्ति एप की जानकारी दी गई। इस मौके पर प्रभारी यातायात निरीक्षक जगदीश ढकरियाल, उपनिरीक्षक चंदन सिंह भंडारी आदि उपस्थित थे।