अल्मोड़ा: जिले में 02 नये थाने व 03 नई चौकियां विधिवत शुरू

— मुख्यमंत्री धामी ने मंत्रोच्चार के बीच वर्चुअल तरीके से किया उद्घाटन
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: जनपद अल्मोड़ा में आज 02 नये थाने व 03 नई चौकियों का विधिवत शुभारंभ हो गया है। जिले के धौलछीना व देघाट में नया थाना और जागेश्वर, मजखाली व भौनखाल में नई चौकी अस्तित्व में आ गई है। इनका उद्घाटन आज प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वर्चुअल तरीके से किया। यह उद्घाटन विधिवत पूजा—अर्चना व मंत्रोच्चार के बीच हुआ।

थाना धौलछीना में आयोजित उद्घाटन समारोह में एसएसपी प्रदीप कुमार राय, एडीएम सीएस मर्तोलिया, एसडीएम गोपाल सिंह चौहान, सीओ विमल प्रसाद, सीओ संचार राजीव कुमार टम्टा, निरीक्षक एलआईयू कमल कुमार पाठक, निरीक्षक दूरसंचार उमाशंकर पाण्डे, थानाध्यक्ष धौलछीना सुशील कुमार, प्रभारी एनएनटीएफ/पीआरओ सौरभ कुमार भारती, थाना स्टाफ व भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा, जिलाध्यक्ष भाजपा रमेश बहुगुणा सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व सभ्रांत नागरिक मौजूद रहे।

देघाट के वर्चुअल उद्धाटन में विधायक महेश जीना, सीओ रानीखेत तिलक राम वर्मा, भाजपा जिला महामंत्री पूरन चन्द्र रजवार, थानाध्यक्ष देघाट राहुल राठी, महिला मोर्चा अध्यक्ष रजनी पपनै सहित देघाट क्षेत्र के लोग मौजूद रहे। भौनखाल में चौकी के वर्चुअल उद्घाटन में थानाध्यक्ष भतरौजखान संजय पाठक, चौकी प्रभारी भौनखाल जगत सिंह, थाना/चौकी स्टाफ तथा क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व सम्भ्रान्त व्यक्ति उपस्थित रहे।

मजखाली चौकी उद्घाटन में विधायक प्रतिनिधि सोमेश्वर बिशन सिंह, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीखेत नासिर हुसैन, एसएसआई सुनील सिंह बिष्ट, चौकी प्रभारी मजखाली मोहन सिंह सौन सहित चौकी स्टाफ, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि व अन्य लोग मौजूद रहे जबकि जागेश्वर चौकी के शुभारंभ में विधायक मोहन सिंह मेहरा, तहसीलदार भनोली बरखा जलाल, नायब तहसीलदार दीवान सिंह सैलाल, थानाध्यक्ष दन्या जसविन्दर सिंह, जिला पंचायत सदस्य नन्दन सिंह नेगी, चौकी प्रभारी मीना आर्या सहित चौकी स्टाफ, जनप्रतिनिधि व अन्य लोग उपस्थित रहे।