Glacier Burst, Avalanche in Chamoli: चमोली जनपद अंतर्गत भारी बारिश के बीच नीति घाटी के चीन सीमा से सटे मलारी में हिमखंड टूटने की खबर आई है। ग्लेशियर टूटने से हो रहे हिमस्खलन के बाद लोगों में जबरदस्त दहशत है। हालांकि, किसी किस्म के नुकसान की सूचना नहीं है। हालांकि मौसम विभाग ने सतर्क रहने को कहा है।
बताया जा रहा है कि जोशीमठ से आगे नीति घाटी के मलारी में हिमखंड आज टूटा है। यह हादसा भारत-चीन सीमा पर मलारी गांव के पास हुआ है। यहां ग्लेश्यिर का एक बड़ा हिस्सा टूटकर कुंती नाले में समा गया है। जिसके बाद एवलॉन्च से निपटने के लिए आपदा प्रबंधन विभाग अलर्ट मोड पर है। बता दें कि आज मलारी नाले में ग्लेशियर टूटने से चारों ओर बर्फ का गुबार दिखाई दिया। मलारी गांव में ऐसा पहले भी हुआ है।
इधर मौसम विज्ञान केंद्र से मिली सूचना के अनुसार उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, नैनीताल में भारी बारिश चल रही है। देर शाम तक या कल मंगलवार सुबह तक बर्फबारी की संभावना भी है। अल्मोड़ा में दोपहर से काफी बारिश है और आसमान में घने काले बादल छाए हुए हैं। कई इलाकों में बर्फबारी का माहौल बनने लगा है। उधर केदारनाथ धाम में जबरदस्त बर्फबारी की सूचना है। यहां 6 फीट तक बर्फ जम गई है।