विधानसभा के चहुंमुखी विकास को हरसंभव कोशिश: डा. प्रमोद नैनवाल
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: भारतीय जनता पार्टी की रानीखेत जिला कार्यकारिणी में शामिल नये सदस्यों का आज शिव मंदिर रानीखेत में समारोह आयोजित कर स्वागत किया गया। यह स्वागत कार्यक्रम विधायक डॉ. प्रमोद नैनवाल, पार्टी के प्रदेश विभाग प्रभारी अनिल शाही व पार्टी जिलाध्यक्ष लीला बिष्ट की मौजूदगी में हुआ। इस मौके पर विधायक डॉ. प्रमोद नैनवाल ने अपने संबोधन में एक वर्ष के कार्यों का उल्लेख करते हुए सभी भाजपा कार्यकर्ताओं का सहयोग के लिए आभार जताया और सरकार के कार्यों को जन—जन तक पहुंचाने तथा क्षेत्र के विकास के लिए एकजुट प्रयास करने पर जोर दिया।
विधायक ने कहा कि रानीखेत विधानसभा का हर क्षेत्र में विकास के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। इन्हीं प्रयासों का प्रतिफल है कि एआरटीओ दफ्तर खोला गया है और अस्पताल में एमआरआई सीटी स्केन मशीन स्थापित करने की कार्यवाही हो सकी है। उन्होंने कहा कि एक करोड़ की लागत से स्टेडियम निर्माण, पूरी विधानसभा में सड़कों का निर्माण व खैरना—भुजान पेयजल योजना व अन्य पेयजल योजनाओं पर कार्य होना आदि कई बड़े कार्य हुए हैं। इससे पहले नव नियुक्त सदस्यों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में पहुंचने पर विधायक डा. नैनवाल व अन्य अतिथियों का भी स्वागत किया गया। इस मौके पर विमल भट्ट, गिरीश भगत, नरेंद रौतेला, अश्वनी भगत, दिनेश घुगत्याल, कवि भंडारी, ललित मेहरा, आनंद बुधानी, मुकेश पाण्डेय, मंटू मेहरा, भुवन जोशी, सोकर अली, भुवन पपनै, ललित, रेखा पांडे, मीना वर्मा, तनुजा शाह, रेखा आर्य, सरिता पांडे, ध्यान सिंह नेगी, वीर सिंह, प्रधान जगदीश बिष्ट, भगवत नेगी व ललित पांडे, मंजीत भगत, जिला महासचिव, रोहित शर्मा, रविंद्र खाती, शोभन सिंह, सोनू फर्त्याल जिला पंचायत सदस्य, शंकर सिंह बिष्ट आदि शामिल रहे।