HomeAccidentउत्तराखंड दुःखद : कोहरे में दर्दनाक कार हादसा, दो लोगों की मौत,...

उत्तराखंड दुःखद : कोहरे में दर्दनाक कार हादसा, दो लोगों की मौत, दो घायल

देहरादून| उत्तराखंड से दुःखद खबर सामने आ रही, एक ओर जहां ठंड अपना कहर बरपा रही है वहीं दूसरी और कोहरा हादसों की वजह बन रहा हैं। आज सुबह करीब साढ़े पांच बजे प्रेमनगर से सेलाकुई के बीच कोहरे के कारण एक कार सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। हादसे में आगे बैठे दोनों लोगों की मौत हो गई। जबकि, पिछली सीट पर बैठी महिला और एक पुरुष घायल हो गए। सभी लोग ऋषिकेश एम्स जा रहे थे। घायलों को सामान्य चोटें आई हैं।

पुलिस के अनुसार, सहसपुर के बिरसनी निवासी अमर सिंह, उनके बेटे रविंद्र और सुजाता निवासी होरावाला को ऋषिकेश एम्स जाना था। उन्होंने कार चालक हरेंद्र को कोटड़ा कल्याणपुर से बुलाया। अलसुबह सभी ऋषिकेश की ओर चल दिए। रास्ते में बाला सुंदरी मंदिर के पास कोहरे के कारण कार सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई।

वहां से गुजर रहे लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने घायलों को कार से निकाला और सुभारती अस्पताल ले गए। यहां डॉक्टरों ने अमर सिंह पुत्र दुलाराम और हरेंद्र पुत्र योगेंद्र को मृत घोषित कर दिया। जबकि, सुजाता और रविंद्र घायल हैं। पुलिस ने बताया कि दोनों को मामूली चोटें आई हैं। प्राथमिक इलाज के बाद दोनों को छुट्टी दे दी गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिए।

उत्तराखंड : समान नागरिक संहिता के परीक्षण कमेटी को SC की हरी झंडी, याचिका खारिज

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments