अल्मोड़ा। पुलिस के साइबर सेल के प्रयासों से विगत दिसंबर माह में साइबर ठगी का शिकार हुए पांच लोगों की कुल 2.85 लाख की रकम की वापसी संभव हो पाई है। प्रभावितों ने जिस पर अल्मोड़ा पुलिस का आभार व्यक्त किया है।
पुलिस कार्यालय से प्राप्त सचूना के अनुसार एसएसपी प्रदीप कुमार राय के आदेश पर साइबर ठगी के मामलों को गंभीरता से लिया जा रहा है। पीड़ित व्यक्तियों की शिकायत पर तत्काल संज्ञान लेकर उनकी मेहनत की कमाई को वापस कराने हेतु आवश्यक कार्यवाही की गई है।
पुलिस के अनुसार दिसंबर माह में साइबर सेल के पास कई शिकायतें उन लोगों की आई थी, जो ऑनलाइन ठगी का शिकार बन गये थे। अज्ञात साइबर ठगों द्वारा अलग-अलग तरीकों से आनलाइन ठगी कर जनपद अल्मोड़ा निवासी 05 व्यक्तियों के खातों से 2 लाख 85 हजार निकाल लिये थे। जिसकी सूचना पीड़ित व्यक्तियों द्वारा तत्काल अल्मोड़ा पुलिस को दी गयी।
साइबर सेल अल्मोड़ा द्वारा सूचना पर त्वरित कार्यवाही कर पीड़ितों के खाते से निकाली गई धनराशि का लेन-देन का विवरण प्राप्त कर संबंधित को आवश्यक पत्राचार/मेल किया गया। सेल द्वारा की गयी तत्काल कार्यवाही के चलते ठगी के शिकार सभी व्यक्तियों के खातों में उनकी मेहनत की कमाई की संपूर्ण धनराशि 2 लाख 85 हजार रुपये वापस करायी गयी है।
पीड़ित व्यक्तियों में पान सिंह निवासी सोमेश्वर अल्मोड़ा के खाते से 50 हजार रुपये, भुवन कुमार निवासी अल्मोड़ा के खाते से 25 हजार रुपये, भावेश नेगी, निवासी रानीखेत अल्मोड़ा के खाते से 96 हजार रुपये, अनीता निवासी अल्मोड़ा के खाते से 99 हजार रुपये तथा हरीश सिंह निवासी अल्मोड़ा के खाते से 15 हजार रुपये साफ कर लिए गए थे। इधर मेहनत की कमाई वापस मिल जाने पर पीड़ितों द्वारा एसएसपी अल्मोड़ा व साइबर सेल की त्वरित कार्यवाही के लिये प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया। पुलिस टीम में कांस्टेबल बलवंत प्रसाद, साइबर सेल अल्मोड़ा व इन्द्र कुमार शामिल रहे।
एसएसपी ने जनता से की अपील
एसएसपी अल्मोड़ा ने जनमानस से सावधान रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि साइबर ठग नये-नये तरीके अपनाकर लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं। अंजान व्यक्तियों द्वारा दिए जा रहे प्रलोभनों के लालच में आकर अपनी मेहनत की कमाई न गवाये। किसी भी अनजान व्यक्ति से अपना OTP व बैंक/एटीएम/क्रेडिट कार्ड डिटेल शेयर ना करें व अंजान लिंक, ऑनलाइन जॉब ऑफर से संबंधित लिंक, अंजान QR कोड आदि को स्कैन ना करें। किसी भी प्रकार की साईबर ठगी का शिकार होने पर तुरंत साईबर हेल्प लाईन नंबर 1930 एवं नजदीकी थाना, साईबर सेल को सूचना दें, ताकि आपकी मेहनत की कमाई को किसी ठग के हाथों में जाने से रोका जा सके।