हल्द्वानी| आज विद्यालय में उत्तराखंड क्रान्तिकारी स्व. इन्द्रमणि बढ़ोनी का जन्म दिवस लोक संस्कृति दिवस के रूप में मनाया गया।
विद्यालय प्रंबंध निदेशक राजेन्द्र पोखरिया ने स्व. इन्द्रमणि बढ़ोनी की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर पुष्पांजलि अर्पित की, यही नहीं अध्यापिकाओं द्वारा कुमाऊनी परिवेश में क्रिसमस कैरेल्स पर नृत्य कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया।
इस अवसर पर कुमाऊनी लोक नृत्य, पर्यावरण संरक्षित करने हेतु लघु नाटिका, कुमाऊनी कविता आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये, साथ ही क्रिसमस डे की पूर्व संध्या पर विद्यालय में कैरेल्सव व नाटक द्वारा ईसा मसीह के आदर्शो को जन जन तक पहुंचाने का संदेश दिया।
इस मौके पर शिक्षकों नारायण दत्त व पुजा खोलिया द्वारा सेंटा क्लॉज के वेश में बच्चों को उपहार बांटे। कार्यक्रम प्रभारी नारायण दत्त व नीलम आर्या तथा संचालन प्रिया भट्ट व दिव्या बिष्ट ने किया।