Almora: विश्वविद्यालय छात्र परिषद के चुनाव की अधिसूचना जारी

— 26 दिसंबर को नामांकन और 27 दिसंबर को निर्वाचन
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: जहां एक ओर एसएसजे परिसर अल्मोड़ा में छात्रसंघ चुनाव की प्रक्रिया चल रही हैं। वहीं दूसरी ओर सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के छात्र परिषद 2022—23 के चुनाव की अधिसूचना भी जारी की जा चुकी है। यह चुनाव अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव व कोषाध्यक्ष के पदों के लिए होगा। जिसमें उपाध्यक्ष के दो पद होंगे— छात्र उपाध्यक्ष व छात्रा उपाध्यक्ष। अन्य सभी एक—एक पद होंगे।
छात्र परिषद के लिए चुनाव अधिकारी द्वारा घोषित चुनाव कार्यक्रम के अनुसार 26 दिसंबर 2022 को पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 1:30 बजे तक नामांकन, अपराह्न 1:45 बजे से 2:30 बजे तक नाम वापसी, 2:45 बजे से 3:45 बजे तक नामांकन पत्रों की जांच और शाम 4 बजे बाद प्रत्याशियों की सूची का प्रकाशन होगा। इसके बाद 27 दिसंबर 2022 को पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 1:30 बजे मतदान होगा। उसी दिन मतदान के बाद मतगणना, इसके बाद परिणाम घोषणा और शपथ ग्रहण होगा। नामांकन, मतदान व मतगणना एसएसजे परिसर अल्मोड़ा के जंतु विज्ञान विभाग में होगा।