HomeUttarakhandAlmoraअल्मोड़ा: अपराधों पर लगे लगाम, लंबित विवेचनाओं पर जल्द हो काम

अल्मोड़ा: अपराधों पर लगे लगाम, लंबित विवेचनाओं पर जल्द हो काम

— एसएसपी प्रदीप कुमार राय ने अपराधों की मासिक समीक्षा की
— उत्कृष्ट कार्य करने वाले 15 कर्मचारियों को किया सम्मानित

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

पुलिस लाइन अल्मोड़ा के सभागार में एसएसपी ने पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ मासिक गोष्ठी कर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार राय ने अपराधों की समीक्षा की। सबसे पहले उन्होंने कर्मचारियों का सम्मेलन कर उनकी समस्याएं पूछी और संबंधितों को उनकी समस्याओं के त्वरित निदान के निर्देश दिए। इसके बाद अपराधों की मासिक समीक्षा करते हुए निरोधात्मक कार्यवाहियों तथा लंबित विवेचनाओं की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने लंबित विवेचनाओं के त्वरित निस्तारण समेत शिकायती प्रार्थना पत्रों, सम्मन, नोटिस व वारंट के मामलों का शीघ्र निपटारा करने के निर्देश दिए। थाना प्रभारियों को लम्बित मालों, मुकदमाती वाहनों के निस्तारण की शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

बैठक में ये दिए निर्देश

एसएसपी ने सभी थाना प्रभारियों को पुलिस मुख्यालय व रेंज द्वारा चलाए जा रहे अभियानों में व्यक्तिगत रुचि लेकर प्रभावी कार्यवाही करने, अपराध नियन्त्रण के लिए बीट पुलिसिंग को मजबूत करने, बीट कांसटेबल को अपनी बीट में सक्रिय करने, बाहरी व्यक्तियों का शत—प्रतिशत सत्यापन करने, सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने, नाबालिगों के वाहन चलाने पर रोक लगाने, यातायात नियमों को तोड़ने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने, महिलाओं से संबंधित अपराधों के नियंत्रण पर प्रभावी कार्यवाही करने, साईबर अपराधों की रोकथाम के लिए अधिकाधिक जागरुकता लाने तथा ‘ड्रग्स- ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025’ मुहिम को साकार करने आदि के निर्देश दिए।

उत्कृष्ट काम पर मिला सम्मान

मासिक अपराध गोष्ठी में एसएसपी प्रदीप कुमार राय ने गत नवम्बर माह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 15 कर्मचारियों को सम्मानित भी किया। कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।सम्मानित होने वालों में चौकी प्रभारी मासी राहुल राठी, चौकी प्रभारी बेस कृष्ण कुमार, चौकी प्रभारी भिकियासैण मदन मोहन जोशी, महिला थानाध्यक्ष बरखा कन्याल, महिला उपनिरीक्षक मीना आर्या, महिला हेड कांस्टेबिल नीमा मेर, माया देवी, कांस्टे​बल मनमोहन सिंह, भूपेन्द्र सिंह, पवन थ्वाल, इन्द्र कुमार, सुरेन्द्र सिंह नेगी, शमीम अहमद, महेन्द्र कुमार व सुरेश कोरंगा शामिल हैं।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments