HomeUttarakhandAlmoraदु:खद—अल्मोड़ा: नहीं रहे प्रखर आंदोलनकारी दिनेश पांडे

दु:खद—अल्मोड़ा: नहीं रहे प्रखर आंदोलनकारी दिनेश पांडे

असामयिक निधन से सभी स्तब्ध, शोक की लहर

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा/ जन सरोकारों की लड़ाई लड़ने वाले आंदोलनकारी, सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन (सीटू) के जिलाध्यक्ष एवं सीपीआई (एम) नेता एडवोकेट दिनेश पांडे का आज अपराह्न असामयिक निधन हो गया। हृदय गति रुकने से उनकी मौत हो गई। उनके असामयिक निधन की खबर ने यहां राजनैतिक, सामाजिक व सांस्कृतिक संगठनों समेत अधिवक्ताओं व अन्य लोगों को स्तब्ध कर दिया।

विभिन्न राजनैतिक, सामाजिक व सांस्कृतिक संगठनों में सक्रिय रहने वाले दिनेश पांडे हृदय रोग से पीड़ित थे। आज अपराह्न उन्हें दिल का दौरा पड़ा, तो आनन—फानन में परिजन उन्हें एक निजी क्लीनिक में चेकअप को लाए, जहां कुछ इलाज हो पाता, मगर इससे पहले उन्होंने दम तोड़ दिया। वह 59 वर्ष की उम्र के थे। वह अपने पीछे अपनी पीछे माता—पिता समेत पत्नी व दो बच्चों को छोड़ गए। उनके निधन की खबर फैलते ही विभिन्न संगठनों के लोग स्तब्ध रह गए। उनके आवास पर शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का तां​ता लग गया। उनका अंतिम संस्कार शनिवार यानी कल विश्वनाथ घाट पर किया जाएगा।

पूर्व में अल्मोड़ा छात्र संघ के अध्यक्ष रहे स्व. दिनेश पांडे ने जीवन पर्यंत विभिन्न संगठनों के जरिये सामाजिक लड़ाईयां लड़ी। वह राजनैतिक, सामाजिक व सांस्कृतिक संगठनों में सक्रिय रहे। उन्होंने पूर्व में विधानसभा का चुनाव भी लड़ा। अधिवक्ता दिनेश पांडे के निधन पर तमाम राजनीतिक, सामाजिक संगठनों, संस्कृतिकर्मियों, अधिवक्ताओं, पत्रकारों व अन्य लोगों ने गहरा शोक व्यक्त किया है।

सर्दियों के मौसम में बढ़ जाता है हार्ट अटैक का खतरा, इस तरह करें अपनी जतन

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments