Breaking NewsDehradunUttarakhand

उत्तराखंड की हसीन वादियों में करिश्मा कपूर,कहा-‘पहाड़ों में खो गया मेरा दिल’

देहरादून| उत्तराखंड की हसीन वादियां हर किसी को भा जाती हैं, इन दिनों मशहूर अभिनेत्री करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor in Rishikesh) उत्तराखंड की हसीन वादियों में अपने सुनहरे पल बिता रही हैं।

Karisma Kapoor in Uttarakhand

बालीवुड की मशहूर अभिनेत्री करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) ने सोमवार को तीर्थनगरी ऋषिकेश में गंगा किनारे बिताए समय को अपने इंस्टाग्राम हैंडल के माध्यम से अपने प्रशंसकों और फालोवर्स के साथ साझा किया। जिसमें उन्होंने कई फोटो और रील वीडियो अपलोड किए है। इनमें से एक वीडियो रील गंगा के तट पर पानी के साथ अटकेलियां करते हुए साझा किया गया है। Karisma Kapoor ने इंस्टाग्राम पर लिखा है कि ‘मेरा दिल कहीं दूर पहाड़ों में खो गया है।’

Karisma Kapoor in Uttarakhand

उत्तराखंड की हसीन वादियों में करिश्मा कपूर

यही नहीं करिश्मा कपूर ने उत्तराखंड की हसीन वादियों में ली गई कुछ फोटो को भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया हैं, जिसमें वह पहाड़ की वादियों में हरियाली के बीच सफेद व लाल रंग के सलवार कुर्ते में नजर आ रही है। पीछे खूबसूरत पहाड़ और सूर्योदय या सूर्यास्त का मनोहरी दृश्य नजर आ रहा है। आगे पढ़ें…

karishma kapoor in rishikesh valleys
मेरा दिल कही दूर पहाड़ों में खो गया..❤️

इन फोटो के साथ करिश्मा कपूर ने कैप्शन में लिखा है कि ‘मेरा दिल दूर कहीं पहाड़ों में खो गया है।’ Karisma Kapoor की यह फोटो दो दिन पुराने हैं। जबकि उनका वीडियो सोमवार की सुबह का है। गंगा तट पर शूट की गई इस वीडियो रील में वह अलग-अलग पोज में नजर आ रही हैं। Bollywood’s famous actress Karishma Kapoor in Uttarakhand

Karisma Kapoor in Rishikesh

‘यही वह स्थान है जो आत्मा को ईंधन देता है’

इतना ही नहीं करिश्मा कपूर ने वीडियो क्लिप के साथ लिखा कि ‘यही वह स्थान है जो आत्मा को ईंधन देता है’। साथ ही कुछ इमोजी भी उन्होंने इसके कैप्शन के साथ पोस्ट की है। Karisma Kapoor in Rishikesh

IAS Anuradha Paul Success Story

https://www.instagram.com/p/Clsice9razA/?utm_source=ig_web_copy_link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती