भारत रत्न वाजपेई के प्रधानमंत्री काल में ही हुई थी पृथक राज्य स्थापना

⏩ भाजपा नगर मंडल ने मनाया राज्य स्थापना दिवस ⏩ पूर्व पीएम स्व. अटल बिहारी को करा याद सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा भारतीय जनता पार्टी नगर…




भाजपा नगर मंडल ने मनाया राज्य स्थापना दिवस

⏩ पूर्व पीएम स्व. अटल बिहारी को करा याद

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल के तत्वाधान में आज बुधवार को राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर सांसद कार्यालय में आयोजित विचार गोष्ठी में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई जी के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। वक्ताओं ने कहा कि भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई के प्रधानमंत्री काल में ही 9 नवंबर 2000 को उत्तराखंड राज्य की स्थापना की गई।

इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक रघुनाथ सिंह चौहान ने कहा उत्तराखंड राज्य निर्माण लंबे संघर्षों का परिणाम रहा है। हमें राज्य निर्माण के लिए शहीद हुए शहीदों व राज्य आंदोलनकारियों के सपनों का उत्तराखंड बनाना है तथा भारतीय जनता पार्टी सरकार निरंतर इस पर काम कर रही है।

निवर्तमान जिलाध्यक्ष रवि रौतेला ने कहा कि राज्य स्थापना की 22 वीं वर्षगांठ पर हमें आदर्श राज्य की संकल्पना पर काम करना चाहिए। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष कैलाश गुरूरानी ने कहा हमें नशा मुक्त उत्तराखंड राज्य का संकल्प लेना चाहिए ताकि हमारी युवा पीढ़ी बेहतर भविष्य के लिए काम कर सके। विचार गोष्ठी को डॉ. बीडीएस नेगी, विनीत बिष्ट, लता पांडे, किरण पंत, पूनम पालीवाल, धर्मवीर आर्य, हरीश कनवाल ने भी विचार रखे। गोष्ठी का संचालन नगर महामंत्री मनोज जोशी ने किया।

इस अवसर पर पूर्व विधायक रघुनाथ सिंह चौहान, रवि रौतेला, कैलाश गुरुरानी, दर्शन रावत, विनीत बिष्ट, राधिका जोशी, किरन पंत, लता पांडे, बीना नयाल, प्रेमा मेर, निर्मला जोशी, गंगा पांडे, पूनम पालीवाल, मीना भैसोड़ा, लक्की वर्मा, मनोज जोशी, अमित साह मोनू, सुनील जोशी, डॉ. बीडी एस नेगी, शैलेंद्र साह, हरीश कनवाल, देवाशीष नेगी, धर्मवीर आर्य, प्रकाश बिष्ट, मदन बिष्ट, सलमान खान, गोविंद मटेला, संदीप भोज, कृष्ण बहादुर सिंह, ललित भाकुनी, मुकुल कुमार, पीयूष कुमार, रवि सैनी, नरेंद्र बिष्ट, मुस्तकीम सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *