Almora: विधायक तिवारी का कड़ा रुख लाया रंग, सड़क सुधारीकरण का काम शुरू

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
अल्मोड़ा के विधायक मनोज तिवारी द्वारा पिछले दिनों कांग्रेसजनों के साथ लोनिवि के दफ्तर में प्रदर्शन का असर तीन दिन में दिखने लगा। आज से सिकुड़ा बैंड से सड़कों की मरम्मत व डामरीकरण का आगाज हो गया है।

उल्लेखनीय है कि दो दिन पहले सड़कों की दुर्दशा से खफा होकर विधायक मनोज तिवारी कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ चौघानपाटा स्थित लोक निर्माण विभाग में पहुंचे और उन्होंने सड़कों की दुर्दशा के खिलाफ प्रदर्शन किया और अधिशासी अभियंता का घेराव किया और सड़कों की दुर्दशा को लेकर विभाग पर बिफरे। उन्होंने कहा कि सड़कों में जगह—जगह गढ्ढे होने, दीवारें टूटने व डामर उखड़ने से जनता को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। उन्होंने दो टूक चेतावनी दी थी कि यदि अल्मोड़ा नगर समेत पूरी विधानसभा में सड़कों का सुधारीकरण कार्य तीन दिन के भीतर शुरू नहीं हुआ, तो वे जनहित में लोनिवि के खिलाफ मोर्चा खोल देंगे।
विधायक की चेतावनी का असर आज दिखने लगा। आज विभाग ने सिकुड़ा बैंड से सड़क सुधारीकरण कार्य शुरू कर दिया है। इसके अलावा दो—तीन दिन में माल रोड समेत नगर की सड़कों का सुधारीकरण होने की उम्मीद है। इसके लिए विधायक मनोज तिवारी ने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियन्ता का आभार जताते हुए कहा है कि विभाग समय—समय पर सड़कों का निरीक्षण करें तथा जहां भी सड़कों में मरम्मत की आवश्यकता है, वहां सुधारीकरण का कार्य किया जाए। उन्होंने कहा कि विभागों की लापरवाही को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।