सीएनई रिपोर्टर, गरमपानी/खैरना
अल्मोड़ा-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग में काकड़ीघाट से क्वारब के बीच खतरे का सबब बना विशालकाय बोल्डर गिरा कर ध्वस्त कर दिया गया है। इसके बाद भी खतरा अभी टला नहीं है, क्योंकि एक अन्य चट्टान खतरे के रूप में चिन्हित हुई, जिसे भी जन सुरक्षा के लिहाज से गिराये जाने की कार्रवाई की जायेगी। फिलहाल एनएच पर जाम के हालात बने हुए हैं और मौके पर भारी पुलिस फोर्स मौजूद है।
उल्लेखनीय है कि अल्मोड़ा-हल्द्वानी एनएच पर काकड़ीघाट से क्वारब तक सड़क चौड़ीकरण का काम किया जा रहा है, लेकिन इस दौरान एक विशालकाय बोल्डर पहाड़ी पर दिखाई देने के बाद निर्माण कार्य से जुड़े लोग सकते में आ गये। यह बोल्डर कभी भी गिर सकता था और यदि ऐसा होता तो बड़ी जन हानी हो सकती थी। जिसके बाद प्रशासन व संबंधित विभाग हरकत में आया और तय हुआ कि इस बोल्डर को गिरा कर ध्वस्त कर दिया जायेगा। जिसके बाद लगातर बड़ी मशीनों को लगा बोल्डर ध्वस्तीकरण का काम हुआ और आज इस कार्रवाई को सफलतापूर्वक अंजाम देते हुए दोपहर करीब 3.30 बजे बोल्डर गिरा दिया गया। इस दौरान कई किमी तक लंबा जाम भी लग गया, जिसे खुलने में कई घंटे बीत गये।
कार्य के दौरान कंपनी के पीएम अरविंद गुप्ता सहित तमाम कार्मिक मौजूद रहे। कंपनी के अनुसार फिलहाल तो खतरा टल गया है, लेकिन जब यह बोल्डर गिराया गया तो इसके ही नजदीक खतरे की जद में आया एक अन्य बोल्डर भी दृष्टवय हो रहा है। यह भी जन सुरक्षा के लिहाज से खतरनाक है। जिसे गिराने का भी कार्य जल्द शुरू किया जायेगा।