HaridwarUttarakhand

थल सेना दिल्ली टेनिंग कैंप में रुड़की के 88 एनसीसी कैडेट्स का लगे टीके

रुड़की| आज शनिवार को प्री थल सेना कैंप – II जो हिमगिरी (पीजी) कॉलेज, लंढोरा में गतिमान है में थल सेना कैंप, नई दिल्ली में प्रतिभाग करने वाले 88 एनसीसी कैडेट्स को टेटनेस, हेपेटाइटिस बी, टाइफाइड व एच1बी1 का टीकाकरण किया गया।

इस अवसर पर रुड़की ग्रुप मुख्यालय के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर के वेणुगोपाल, सेना मेडल द्वारा कैंप का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान थल सेना कैंप में जाने वाले एनसीसी कैडेट को दी जाने वाली किट तथा कैडेट्स द्वारा की जा रही गतिविधि जैसे फायरिंग, मैप रीडिंग, ऑब्स्टेकल जीडीएफएस व प्रशिक्षण का निरीक्षण किया गया। ज्ञात हो की 14 तारीख से नई दिल्ली में आयोजित होने वाले थल सेना शिविर में एनसीसी के 17 निदेशालयों के कैडेट्स के मध्य मैप रीडिंग, हेल्थ हाइजीन, टेंट पीचिंग, ऑब्स्टेकल, शूटिंग इत्यादि प्रतियोगिताओं में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले राज्य को सम्मानित एवं पुरस्कृत किया जाना है।

ग्रुप कमांडर द्वारा अपने संबोधन में कहा की एनसीसी कैडेटस के लिए अपनी योग्यता दिखाने का सुनहरा अवसर है, उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति के लिए कुछ भी असंभव नहीं है बशर्ते की इच्छा शक्ति प्रबल हो अगर इच्छा शक्ति है तो व्यक्ति मुश्किल से मुश्किल कार्य को आसानी से कर जाता है और आप लोग तो आर्मी की ट्रेनिंग का हिस्सा है तो आप का मनोबल ऊंचा होना ही चाहिए।

इस अवसर पर कैम्प कमांडेंट कर्नल राजेंद्र सिंह, डिप्टी कैंप कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल भारत छेत्री, सूबेदार मेजर बिजेंद्र सिंह, कैंप अदजुडेंट कैप्टन अजय कौशिक, टीएससी कंटिजेंट कमांडर सुशील कुमार, कैप्टन विशाल शर्मा, कर्नल ए एस राठौड़, लेफ्टिनेंट कर्नल अर्चिव थापा, थर्ड ऑफिसर संजीव कुमार, थर्ड ऑफिसर नीरज नौटियाल, थर्ड ऑफिसर कविता बिष्ट, जीसीआई सुमन बोरा, ट्रेनिंग जेसीओ सूबेदार संजय सामल, बीएचएम सत्येंद्र सिंह, सूबेदार यतेंद्र सिंह, सूबेदार लखपत सिंह, नायब सूबेदार दिलीप सिंह, कार्यालय अधीक्षक ट्रेनिंग रवि कपूर, लेखाकार प्रधान सहायक गोपाल शर्मा, संदीप बुड़ाकोटी, प्रदीप खरोला, मीनाक्षी नेगी, वरिष्ठ सहायक शैलेंद्र डबराल, सुनील, राजवीर, सुभाष, रविन्द्र, रामकुमार, ड्राइवर पुरुषोत्तम, विमल, दीपक आर्य व सुभाष जोशी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती