HomeUttarakhandUdham Singh Nagarरुद्रपुर: SSP के निर्देश- कबाड़खानों में मिले ये सिलेंडर तो होगी सख्त...

रुद्रपुर: SSP के निर्देश- कबाड़खानों में मिले ये सिलेंडर तो होगी सख्त कार्यवाही

रुद्रपुर| शहर में आज हुई गैस रिसाव की घटना के बाद एसएसपी उधमसिंहनगर ने समस्त थानों व चौकियों को जनपद स्थित कबाड़खानों के लिए निम्न कड़े दिशानिर्देश जारी किये है। बता दें कि गैस रिसाव घटना में कुल 38 व्यक्ति गैस रिसाव से प्रभावित हुए। जिसमें आमजनता के 26 व्यक्ति, पुलिस विभाग के 10 अधिकारी/कर्मचारी व जिला प्रशासन के 02 अधिकारी शामिल है जिन्हें उचित ईलाज हेतु अस्पताल भिजवाया गया।

एसएसपी ने जारी किए दिशा-निर्देश

1- अपने-अपने थाना / चौकी क्षेत्र में चैकिंग / रेड (Raid ) करेंगे। बिना अनुमति / लाईसेंस के कबाड़खाना चलाये जाने वालों के विरुद्ध सीज की कार्यवाही करेंगे तथा रिपोर्ट संबंधित नगरपालिका, उपजिलाधिकारी एवं मुझे भेजेंगे।

2- जिन कबाड़खानों के चैकिंग / रेड (Raid) के दौरान बिना अनुमति के किसी भी प्रकार का Cylender (LPG / Chlorine / Hyrogen / Nitrogen) पाये जाने पर तत्काल सीज की कार्यवाही करते हुए कबाड़खाने के संचालक को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करेंगे।

उत्तराखंड में शुरू हुई ‘मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना’

Ad Ad
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments