HomeNationalअमिताभ बच्चन हुए कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी

अमिताभ बच्चन हुए कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी

मुंबई। अमिताभ बच्चन कोरोना पॉजिटिव आए हैं। इसकी जानकारी बिग बी ने खुद सोशल मीडिया पर फैन्स को दी है। अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर लिखा, “मैं बस कुछ समय पहले ही कोरोना पॉजिटिव आया हूं। जो भी लोग मेरे कॉन्टैक्ट में आए हैं, प्लीज खुद को टेस्ट करवा लें।” जानकारी के लिए बता दें कि अमिताभ बच्चन आजकल क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ को होस्ट कर रहे हैं।

Amitabh Bachchan Corona Positive

अमिताभ बच्चन ‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ गेम शो के दौरान कई कंटेस्टेंट्स के कॉन्टैक्ट में आते हैं। ऐसे में वह किस तरह संक्रमित हुए, यह कहना मुश्किल है। अमिताभ बच्चन खुद को फिट रखने के लिए कई चीजें करते हैं। सोशल मीडिया पर अमिताभ बच्चन काफी एक्टिव रहते हैं। वह फैन्स को अपने समय-समय का अपडेट देते हैं। कोरोना संक्रमित होने की जानकारी भी अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ही फैन्स को दी।

साल 2020 में जब कोरोना की पहली लहर ने देश में दस्तक दी उस दौरान कई सारे लोग इससे संक्रमित हुए, जिसमें एंटरटेनमेंट जगत से जुड़े लोग भी शामिल थे। अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन समेत ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या भी कोरोना संक्रमित हुई थीं। अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन तो अस्पताल में एडमिट हुए थे, लेकिन ऐश्वर्या और आराध्या होम क्वारनटीन में थे।

यह भी पढ़े : उत्तराखंड में आशाएं खरीद सकेंगी स्मार्टफोन, DBT के जरिये मिलेगी धनराशि

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments