सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
उत्तर भारत हाइड्रो पावर कंपनी के विरुद्ध खारगबड़ के ग्रामीणों ने सांकेतिक धरना दिया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में भारी बारिश हो रही है। जिससे नुकसान भी होने लगा है। लेकिन अभी तक भू-धसांव और पानी के रिसाव से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं हो सके हैं। उन्होंने पावर हाउस पर तालाबंदी की चेतावनी दी।
रविवार को संघर्ष समिति के अध्यक्ष हयात सिंह बड़ती के नेतृत्व में ग्रामीणों ने पावर हाउस के पास सांकेतिक धरना दिया। प्रभावित क्षेत्र खारबगड़, रीठाबगड़, भानी, परमटी, चीराबगड़, तिमलाबगड़, डोडिला, कन्यूटी के ग्रामीणों ने कहा कि कंपनी को ग्रामीणों की कोई परवाह नहीं है। क्षेत्र में भारी बारिश हो रही है। जिससे भूस्खलन होने लगा है। बीते दिनों से खारबगड़ में भूधंसाव और पानी रिसाव हो रहा है। जिससे गांवों पर खतरा मंडराने लगा है। यदि बड़ी दुर्घटना हुई तो उसका जिम्मेदार कंपनी होगी।
उन्होंने कहा कि दो दिनों तक वह धरना देंगे। 12 जुलाई को वह पावर हाउस पर तालाबंदी करेंगे। इसके बाद भी कंपनी वार्ता और सुरक्षा के प्रति राजी नहीं हुई तो आंदोलन तेज कर दिया जाएगा। उन्होंने जिला प्रशासन से भी मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की। इस दौरान गोविंद सिंह, हरीश सिंह, गीता देवी, कमला देवी, सुंदर सिंह, पार्वती देवी समेत ग्रामीण मौजूद थे।