हल्द्वानी में इन स्थानों पर लगेंगे 7 नए आंचल मिल्क बूथ, एक रामनगर में

हल्द्वानी। डेयरी विभाग द्वारा जनपदवासियों को उच्च गुणवत्ता के दुग्ध उत्पाद मुहैया कराने के उद्देश्य से जिले के 8 स्थानों पर आंचल मिल्क बूथ स्थापित…

हल्द्वानी। डेयरी विभाग द्वारा जनपदवासियों को उच्च गुणवत्ता के दुग्ध उत्पाद मुहैया कराने के उद्देश्य से जिले के 8 स्थानों पर आंचल मिल्क बूथ स्थापित किये जा रहे है।

डीएम ने मिल्क बूथों के लिए आवंटित किए स्थल व स्थान

जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने कहा कि आंचल मिल्क बूथों का संचालन क्षेत्रवासियों द्वारा किया जाएगा जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिलेगा व उनकी आर्थिकी भी सशक्त होगी। इसके साथ ही विभाग को मिल्क बूथों से होने वाली आय से किसानों की आय में भी वृद्धि होगी। डीएम ने बताया कि डेयरी विभाग द्वारा 10’10 प्री- फैब्रिकेटेड बूथों को स्थापित किया जा रहा है जिनमें उपभोक्ताओं को दुग्ध उत्पाद- आइसक्रीम, लस्सी, मठ्ठा, पनीर, दही, फ्लेवर्ड मिल्क सहित अन्य उत्पाद मिलेंगे।

नैनीताल जिले में लगेंगे 8 नए आंचल मिल्क बूथ

महा प्रबन्धक डेयरी राजेन्द्र सिंह ने बताया कि विभाग का उद्देश्य है कि आंचल मिल्क बूथों के माध्यम से उपभोक्ताओं को स्वास्थ्यवर्द्धक दुग्ध उत्पाद उपलब्ध कराए जाय। जनपद नैनीताल की तहसील हल्द्वानी, रामनगर, एमबीपीजी डिग्री कॉलेज हल्द्वानी, रोडवेज स्टेशन, आरटीओ कार्यालय, मेडिकल कॉलेज, बेस अस्पताल, सुशीला तिवारी अस्पताल में आंचल मिल्क बूथ स्थापित किये जा रहे है। वर्तमान में जनपद में 5 आंचल मिल्क बूथ पूर्व से संचालित किए जा रहे है।

आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हल्द्वानी दौरे पर, ये रहेगा कार्यक्रम


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *